महाभारत से भी भीषण होगा युद्ध, भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच प्रेमानंद महाराज का वीडियो वायरल
पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान पर हुई भारत की एयर सर्जिकल में नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया। इसके बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा है।

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान पर हुई भारत की एयर सर्जिकल में नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया। इसके बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा है। इस बीच प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। वीडियो में प्रेमानंद महाराज भीषण युद्ध की बात कहते नजर आ रहे हैं। प्रेमानंद महाराज के इस वीडियो लोग पाकिस्तान और भारत के युद्ध से जोड़कर देख रहे हैं, हालांकि ये वीडियो 22 जनवरी का बताया जा रहा है।
टीवी-9 भारवर्ष मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान में हुई भारत की सेना की कार्रवाई के बाद प्रेमानंद महाराज के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किया जा रहा है। वीडियो में प्रेमानंद महाराज कह रहे हैं कि अभी एक बार युद्ध भयंकर होगा। महाभारत से भी बढ़कर। काम, क्रोध, लोभ, मद, मत्सर अभी तो सब सोए हुए हैं। जैसे हम किसी के बंधन में पड़े हों, वो देख रहा है। बंधा पड़ा है तो अपनी ताकत थोड़े ही दिखाता है। प्रेमानंद महाराज आगे कहते हैं कि जब बंधन मुक्त होना चाहते हैं, तब वो अपनी ताकत दिखाएगा, तो अभी कोई काम क्रोध अपनी ताकत थोड़े ही दिखा रहे हैं, जहां मारा थप्पड़ वहीं गिरे पड़े वो अपनी ताकत क्या दिखाएं।
वीडियो में प्रेमानंद महाराज आगे कहते हैं कि ताकत वो जब मारे और गिरो न फिर नाम जप करें, तब लगता है भगवान ही बचा सकते हैं। नहीं तो इतनी बुरी दशा हृदय की कर देते हैं। काम, क्रोध, लोभ, मद, मत्सर ऐसा लगता है इतना गंदा तो हम पहले नहीं थे, तब उस पर विजय प्राप्त की जाती है। अभी तो बहुत प्रारंभिक स्थिति भी नहीं आई है।