Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Villagers angry with leopard attack Lakhimpur Kheri pelted stones vandalised police vehicle PAC deployed village

तेंदुए के हमले से नाराज ग्रामीणों ने किया पथराव, पुलिस की गाड़ी तोड़ी, गांव में लगाई गई पीएसी

तेंदुए के हमले से नाराज ग्रामीण वन विभाग पर भड़क गए, लेकिन गुस्सा पुलिस पर निकला। ग्रामीणों ने पहले जाम लगाया। जाम खुलवाने पहुंची पुलिस पर पथराव कर दिया। पथराव में एसएचओ की गाड़ी का शीशा फूट गया।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, लखीमपुर खीरीSun, 6 Oct 2024 03:01 PM
share Share

यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में लगातार हो रहे तेंदुए के हमले से नाराज ग्रामीणों का गुस्सा रविवार दोपहर वन विभाग पर फूट पड़ा। गुस्साए ग्रामीणों ने लखीमपुर शारदानगर रोड पर जाम लगा दिया। सूचना पर पुलिस भी पहुंची। पुलिस ने जाम हटवाने की कोशिश की तो गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। जिसमें पुलिस की एक गाड़ी के शीशे टूट गए और एक महिला सिपाही समेत दो लोग जख्मी हो गए बाद में पुलिस ने ग्रामीणों को खदेड़ दिया। गांव में पीएसी लगा दी गयी है।

फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के गांव गंगाबेहड़ में शनिवार की देर शाम एक तेंदुए ने हमला कर बच्चे को मार दिया। घटना से ग्रामीणों में आक्रोश था। तभी रविवार की सुबह फिर से तेंदुए ने ग्रामीण पर झपट पड़ा। इससे ग्रामीण और आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों का कहना था कि रात से लेकर दोपहर तक वन विभाग के अधिकारी मौके पर आए ही नहीं। वह तेंदुए को पकड़ने का कोई प्रयास नहीं कर रहे हैं। लखीमपुर शारदा नगर रोड पर जाकर जाम लगा दिया। 

जाम की सूचना पाकर सीओ सिटी और इंस्पेक्टर कोतवाली फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस जाम हटवा रही थी कि ग्रामीणों ने पुलिस फोर्स पर पथराव कर दिया। जिसमें कोतवाली सदर की गाड़ी के शीशे टूट गए। पत्थर लगने से एक सिपाही समेत दो पुलिस वाले जख्मी हो गये। बाद में पुलिस ने सभी ग्रामीणों को खदेड़ कर जाम खुलवाया। एहतियातन फोर्स तैनात है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें