पीलीभीत टाइगर रिजर्व में मंत्री संजय गंगवार के काफिले का वीडियो वायरल, DFO ने रेंजर से तलब की रिपोर्ट
- पीलीभीत टाइगर रिजर्व में यूपी सरकार के राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार के काफिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में मंत्री का काफिला जंगल में भ्रमण करते नजर आ रहा है। वीडियो वारल होने के बाद डीएफओ ने रेंजर से रिपोर्ट तलब की है।
पीलीभीत टाइगर रिजर्व में यूपी सरकार के राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार के काफिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में मंत्री का काफिला जंगल में भ्रमण करते नजर आ रहा है। काफिले में पुलिस के अलावा अन्य गाड़ियां भी शामिल हैं जो तेजी से फर्राटा भरते नजर आ रही हैं। हालांकि इस काफिले में मंत्री संजय गंगवार मौजूद थे या नहीं इसकी जानकारी नहीं हो पाई है। जंगल में भ्रमण करते मंत्री के काफिले का वीडियो वायरल हुआ तो डीएफओ ने रेंजर से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब कर ली।
वायरल वीडियो सात दिसंबर का बताया जा रहा है। वीडियो में पांच गाड़ियां फर्राटा भरती नजर आ रही हैं। इसमें लाल-नीली बत्ती जलती हुई एक गाड़ी भी नजर आई जो पुलिस की थी। जानकारी करने पर पता चला कि ये सभी गाड़ियां पीलीभीत से विधायक और यूपी सरकार में राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार के काफिले की हैं। वन विभाग के अनुसार पीलीभीत टाइगर रिजर्व के अंदर बाहर की गाड़ियों का प्रवेश वर्जित है। इसके बाद यूपी सरकार के मंत्री के काफिले की गाड़ियां जंगल में अंदर फर्राटा भर रही थीं। वीडियो जब वन विभाग के अफसरों तक पहुंचा तो हड़कंप मच गया। डीएफओ मनीष सिंह ने तुरंत रेंजर से रिपोर्ट तलब कर ली। साथ ही मामला एफडी विजय सिंह के भी संज्ञान में लाया गया है।
बाघ की क्रिया कलापों को देखकर रोमांचित हुए सैलानी
पीलीभीत टाइगर रिजर्व में पहली बार टाइगर रिजर्व में बाघ के क्रियाकलापों को देखकर सैलानी रोमांचित हो गए। सैलानियों ने बाघ की गतिविधियों का फोटो, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। इसमें बाघ सफारी वाहनों के आगे चल रहा तो एक पेड़ पर पंजे मार रहा है। पीलीभीत टाइगर रिजर्व में मौजूदा समय में सुबह और शाम दोनों की सफारी में बाघ के काफी दीदार हो रहे हैं। लखनऊ से आए सैलानियों ने जब टाइगर रिजर्व में बाघ के क्रियाकलापों को देखा, तो वह काफी रोमांचित हो गए। बाघ उनकी सफारी के ठीक सामने एक पेड़ पर पंजे मार रहा था और उसपर पर चढ़ने का प्रयास भी कर रहा था। यही नहीं वाहन के आगे -आगे चल रहा था। यह देखकर वाहन को रोक दिया। इस रोमांचकारी सीन को सैलानियों ने अपने मोबाइल और कैमरा कैद किया। फोटो वीडियो पर वायरल किया गया है।