Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीYoung Man Commits Suicide in Varanasi Guest House Leaves Note About Illness and Orphan Status

बीमारी से तंग ओडिशा के युवक ने गेस्ट हाउस में लगाई फांसी

बीमारी से परेशान होकर ओडिशा के 29 वर्षीय युवक भानु शंकर ने इंग्लिशिया लाइन स्थित गेस्ट हाउस में फांसी लगा ली। उसने सुसाइड नोट में अपनी बीमारी और अनाथ होने की स्थिति के बारे में लिखा। गेस्ट हाउस के...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 19 Sep 2024 11:45 AM
share Share

- बीते 16 सितंबर को इंग्लिशिया लाइन स्थित गेस्ट हाउस में ठहरा था युवक - सुसाइड नोट में बीमारी और अनाथ होने से परेशान होने की बात लिखी

- सुसाइड नोट पर दिए गए मोबाइल नंबर पर नहीं रिसीव हो रही है कॉल

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता।

बीमारी से परेशान होकर ओडिशा के एक युवक ने इंग्लिशिया लाइन स्थित गेस्ट हाउस में फांसी लगा ली। पुलिस ने उसका शव मोर्चरी में रखवा दिया है।

गेस्ट हाउस के कर्मचारियों के मुताबिक पुरी निवासी 29 वर्षीय भानु शंकर 16 सितंबर से गेस्ट हाउस में ठहरा था। उसने बताया था कि वह काशी भ्रमण पर आया है। वह रोज सुबह गेस्ट हाउस से निकल जाता और देर शाम को लौटता था। गुरुवार को गेस्ट हाउस के कर्मचारी सफाई कराने पहुंचे। दरवाजा पीटने पर कोई आवाज नहीं आई। इसके बाद रिशेप्शन पर दर्ज कराये गये मोबाइल नंबर पर फोन किया गया। फोन रिसीव नहीं हुआ। मास्टर चाबी से दरवाजा खोला गया तो वह फंदे से लटकता मिला।

सूचना पर एडीसीपी काशी नीतू कादयान, एसीपी चेतगंज गौरव कुमार और सिगरा इंस्पेक्टर मनोज कुमार मिश्रा फोर्स के साथ पहुंचे। फोरेंसिक टीम की मौजूदगी में शव उतरवाया गया। शव मर्चरी में रखवाया गया है। एसीपी चेतगंज ने बताया कि सुसाइड नोट में उसने बीमारी से परेशान होने और अनाथ होने की बात कही है। सुसाइड नोट पर एक मोबाइल नंबर भी लिखा है, जो लगातार बंद बता रहा है। उसके बताये गये पते पर संपर्क करने की कोशिश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें