Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीVaranasis spiritual pride will grow in whole amit shah

VIDEO- पूरी दुनिया में बढ़ायेंगे काशी का आध्यात्मिक गौरव : अमित शाह

विधानसभा चुनाव के बाद शनिवार को पहली बार बनारस पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने यूपी सरकार की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि दस माह पहले तक यूपी में हत्या, लूट,बलात्कार की घटनाएं पूरे...

वाराणसी। प्रमुख संवाददाता Sat, 20 Jan 2018 09:08 PM
share Share
Follow Us on

विधानसभा चुनाव के बाद शनिवार को पहली बार बनारस पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने यूपी सरकार की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि दस माह पहले तक यूपी में हत्या, लूट,बलात्कार की घटनाएं पूरे देश में चर्चा का विषय हुआ करती थीं मगर योगी सरकार बनने के दस माह के अंदरकानून व्यवस्था एवं विकास के मापदंड को नई ऊंचाई मिली है। 

शनिवार को काशी विद्यापीठ के मैदान में आयोजित युवा उद्घोष संवाद में उन्होंने कहा कि काशी बाबा विश्वनाथ, संकट मोचन और काल भैरव की नगरी है। सौभाग्य की बात है कि इस नगरी का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर रहे हैं। वह चाहते हैं कि काशी का तेज विकास हो। इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार 29 हजार करोड़ की योजनाओं पर काम कर रही है। आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकार पूरी दुनिया में काशी का आध्यात्मिक गौरव बढ़ायेगी। 

यूपी में आया है बड़ा बदलाव
अमित शाह ने प्रदेश सरकार की जमकर पीठ थपथपाई। कहा कि मैंने 2013 में भी उत्तर प्रदेश को देखा था और 2017 में भी देख रहा हूं। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी में बहुत बड़ा परिवर्तन आया है। प्रदेश का किसान खुश है। गेहूं और धान खरीद का भुगतान सीधे किसानों के खाते में भेजने का क्रांतिकारी काम हुआ है। मैं बताना चाहूंगा कि जब मैं गुजरात का गृहमंत्री था और केंद्र में सभी राज्यों के गृहमंत्रियों की बैठक हुआ करती थी तो यूपी का कोई गृहमंत्री उसमें शरीक नहीं होता था। वे अपने सचिवों को बैठक में भेज देते थे। उसकी वजह यह थी कि तब सबसे अधिक हत्याएं, बलात्कार, लूट, छेड़खानी की घटनाएं उत्तर प्रदेश में ही होती थीं। इन सभी मामलों में यूपी नंबर एक पर था। मात्र पिछले दस महीनों में ही बड़ा परिवर्तन आया है। मोदी-योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश को पूरी पारदर्शिता के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें