Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsSri Lanka Supreme Court Justice S Thurairaja Attends Kashi Vishwanath Dharm s Cultural Evening

श्रीलंकाई सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश पहुंचे काशी

Varanasi News - वाराणसी के काशी विश्वनाथ धाम में रंगभरी एकादशी उत्सव के सांस्कृतिक संध्या में श्रीलंका के सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति एस. थुरईराजा और उनकी पत्नी शशिकला शामिल हुए। उन्होंने विश्वनाथ महादेव और माता...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSun, 9 March 2025 10:49 PM
share Share
Follow Us on
श्रीलंकाई सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश पहुंचे काशी

वाराणसी। काशी विश्वनाथ धाम में चल रहे रंगभरी एकादशी उत्सव की सांस्कृतिक संध्या में रविवार शाम श्रीलंका के सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति जस्टिस एस. थुरईराजा एवं उनकी धर्मपत्नी शशिकला भी शामिल हुईं। उन्होंने पालकी पर विराजमान विश्वनाथ महादेव और माता गौरा की चल प्रतिमा पर पुष्प, हल्दी और अबीर- गुलाल अर्पित किया। दीप प्रज्ज्वलित कर सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया। प्रतिभागी कलाकारों को अंगवस्त्रम से सम्मानित भी किया। मंदिर न्यास की ओर से मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण ने जस्टिस थुरईराजा और उनकी धर्मपत्नी का स्वागत किया। मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि जस्टिस थुरईराजा का जुड़ाव भारत से है। उनके पूर्वज यहीं के थे। एस. थुरईराजा श्रीलंका के सुप्रीम कोर्ट के पहले ऐसे न्यायाधीश हैं, जिनके पूर्वजों का संबंध भारत से रहा है। इसके पूर्व उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में जाकर दर्शन-पूजन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।