हरिश्चंद्र कॉलेज के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठे छात्र
Varanasi News - वाराणसी के हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज में ओबीसी छात्रों ने प्रवेश प्रक्रिया में गड़बड़ी के खिलाफ धरना दिया। छात्रों ने आरोप लगाया कि कॉलेज प्रशासन ने आरक्षित वर्ग के छात्रों के अधिकारों का उल्लंघन किया है।...
वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज में ओबीसी छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप लगाकर छात्र गुरुवार को धरने पर बैठ गए। छात्रों ने कॉलेज के मुख्य द्वार पर जोरदार नारेबाजी की। आरोप लगाया कि ओबीसी वर्ग के छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया में कॉलेज की तरफ से गड़बड़ी की जा रही है।
धरना दे रहे छात्रों ने कहा कि राज्यपाल सचिवालय और उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा विभाग ने पहले ही निर्देश जारी किए थे कि सभी आरक्षित वर्ग के छात्रों को उनके अधिकारों के अनुसार प्रवेश प्रक्रिया में आरक्षण दिया जाए। इन निर्देशों के बावजूद कॉलेज प्रशासन ने नियमों की अवहेलना की है। छात्रों का आरोप है कि पिछले कई वर्षों से कॉलेज में ओबीसी छात्रों के लिए आरक्षण के प्रावधानों का पालन नहीं किया गया। सत्र 2024-2025 की प्रवेश प्रक्रिया में भी यही हुआ। छात्रों ने बताया कि इस वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया में पहले वरीयता सूची में ओबीसी छात्रों को प्रवेश के बाद रिक्त सीटों पर द्वितीय वरीयता सूची जारी की गई। इस वजह से ओबीसी वर्ग के छात्रों को उनके निर्धारित आरक्षण का लाभ नहीं मिल पाया। छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर ओबीसी छात्रों का अधिकार छीनने का आरोप लगाया। प्रदर्शन करने वाले छात्रों में शिवम पटेल, विवेक कुमार, विशाल सिंह, अतुल सेठ, बालेंदु गुप्ता, सतीश कुमार सिंह और रोहित आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।