Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीMarkandey Dham Celebrates 82nd Annual Shringar Festival with Devotional Spirit

मार्कंडेय धाम का हुआ भव्य वार्षिक शृंगार

चौबेपुर के कैथी स्थित मार्कंडेय धाम का 82वां वार्षिक शृंगार उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर को फूलों और विद्युत झालरों से सजाया गया। गोस्वामी समाज के गुरु ने मुख्य पूजन किया, जबकि...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 14 Nov 2024 09:31 PM
share Share

चौबेपुर। कैथी स्थित मार्कंडेय धाम का 82वां वार्षिक शृंगार उत्सव गुरुवार को मनाया गया। इस दौरान पूरे मंदिर परिसर को रंगबिरंगे फूल मालाओं और विद्युत झालरों से सजाया गया। गोस्वामी प्रबंध समिति, बजरंग दल की ओर से हुए आयोजन में गंगा-गोमती संगम तट पर भी भव्य सजावट की गई। कार्तिक त्रयोदशी पर गुरुवार भोर से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। मुख्य पूजन गोस्वामी समाज के गुरु महामंडलेश्वर भवानी नंदन यति महाराज ने कराया। कलाकारों ने भजन और भक्ति गीतों से पूरे परिक्षेत्र के माहौल को दिव्यता प्रदान की। विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के कार्यकर्ता घाट से लेकर मंदिर तक व्यवस्था संभालने में जुटे रहे। बजरंग दल सेवा समिति की ओर से भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से बजरंगी गिरि, सन्तोष गिरि, राजेश गिरि, दिलीप गिरि, प्रेमनाथ गिरि, रमेश गिरि, गौरव गिरि, मुन्ना गिरि, लालू गिरि, रितेश गिरि आदि लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें