अंतिम दिन जौनपुर के युवकों ने लगाई दौड़
वाराणसी छावनी परिसर में अग्निवीर भर्ती रैली का अंतिम दिन था। जनरल ड्यूटी के लिए जैनपुर के 661 अभ्यर्थियों को बुलाया गया, जिनमें से 535 ने दौड़ और शारीरिक परीक्षा में भाग लिया और 239 ने सफलता पाई। कुल...
वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। छावनी परिसर में चल रही अग्निवीर भर्ती रैली का सोमवार को अंतिम दिन रहा। जनरल ड्यूटी के लिए जैनपुर के अभ्यर्थियों ने जोर आजमाइश की। 239 ने दौड़ और शारीरिक परीक्षा पास की।
आखिरी दिन 661 अभ्यर्थियों को बुलाया गया। दस्तावेजों की जांच और मापी के बाद 535 ने दौड़ और शारीरिक परीक्षा में भाग लिया। इसमें 239 ने सफलता पाई। सेना भर्ती कार्यालय (वाराणसी) की ओर से चार अगस्त से अग्निवीर भर्ती रैली चल रही है। रैली में 9961 को बुलाया गया था। जांच पत्रवलियों के बाद 9378 आवेदकों को 1600 मीटर की दौड़ में शामिल होने का मौका मिला। लगभग 3581 अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।