Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीFlood Threat Persists in Varanasi Despite Water Levels Decreasing

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नहीं पहुंच रही राहत : किशन

वाराणसी में गंगा और वरुणा का जलस्तर घट रहा है, लेकिन बाढ़ का खतरा बना हुआ है। कोनिया क्षेत्र में कई मकानों में बाढ़ का पानी घुस गया है। समाजवादी पार्टी के किशन दीक्षित ने सरकार पर राहत न पहुंचाने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 19 Sep 2024 08:12 AM
share Share

वाराणसी, मुख्य संवाददाता। वाराणसी में गंगा और वरुणा का जलस्तर घटने लगा है तो यह राहत की बात है, मगर प्रभावित इलाकों में बाढ़ का खतरा अभी भी बरकरार है। वरुणा से सटे कोनिया इलाके के कई मकानों में तो बाढ़ का पानी घुस गया है। इसके अलावा क्षेत्र के सीवरलाइन के बैक फ्लो करने से लोगों की परेशानी और बढ़ गई है। समाजवादी पार्टी युवजन सभा के प्रदेश महासचिव किशन दीक्षित ने शहर दक्षिणी के कोनिया में बाढ़ प्रभावित इलाकों में प्रदेश सरकार की ओर से राहत नहीं पहुंचने का आरोप लगाया है। बाढ़ से घिरे घरों व क्षेत्रों का दौरा करने के बाद प्रदेश महासचिव ने पीड़ितों की तकलीफ बताई। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में न तो नाव का सहारा है, न ही सरकारी नुमाइंदे मदद के लिए पहुंच रहे हैं। बाढ़ प्रभावित इलाके अंधेरे में डूबे हुए हैं। लोगों के घरों से बाहर न निकल पाने के कारण रोजीरोटी का संकट हो गया है। सयुस प्रदेश महासचिव ने कोनिया के बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर उनके हालात को जाना, राहत सामग्री देते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि आपदा की इस घड़ी में समाजवादी साथी उनके साथ है।

सयुस नेता ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बाढ़ पीड़ितों के प्रति सरकार का उदासीन रवैया चिंताजनक है। उन्होंने राज्य सरकार को नसीहत दी कि अतिक्रमण के नाम पर लोगों को उजाड़ने के बजाय सरकार गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई व बिगड़ी कानून-व्यवस्था से त्रस्त लोगों के जीवन सुधार पर ध्यान दे। किशन दीक्षित ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए एक टीम का गठन किया है। टीम के मल्लू प्रजापति, ऋषिकेश यादव, दीपक विश्वकर्मा, महेंद्र सिंह, प्रभु दयाल राजभर, शिवम जायसवाल, भोलू जायसवाल, अंकित यादव बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें