चहारदीवारी निर्माण में देरी पर ठेकेदार को फटकार
Varanasi News - वाराणसी में डीएम सत्येन्द्र कुमार ने सम्पूर्णानंद संस्कृत विवि के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने बाउंड्रीवॉल के निर्माण में देरी पर ठेकेदार को फटकार लगाई और कार्यदायी संस्था के अभियंता को...

वाराणसी, विशेष संवाददाता। डीएम सत्येन्द्र कुमार ने गुरुवार को सम्पूर्णानंद संस्कृत विवि में चल रहे निर्माण का स्थलीय निरीक्षण किया। कैंपस की बाउंड्रीवॉल के निर्माण में देरी पर ठेकेदार को फटकार लगाई। कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड-भदोही के अभियंता को निगरानी का निर्देश दिया। आवास विकास परिषद को सीवरलाइन और पुराने गेस्ट हाउस (शताब्दी भवन) के मरम्मत और अन्य कार्यों को मैन पावर बढ़ाकर समय से पूरा करने के लिए कहा। डीएम ने सरस्वती भवन (ग्रंथालय) की मरम्मत और पुनरुद्धार कार्यों में विशेष सावधानी बरतने का निर्देश दिया। कहा कि इसमें संरक्षित पांडुलिपियों को कोई क्षति न हो। कैंपस में बनने वाले मुक्ताकाशी मंच को डिजाइन को जाना।
कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय स्तर से अप्रूवल के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है। उन्होंने नए वीवीआईपी गेस्ट हाउस के फाउंडेशन कार्यों का मुआयना किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।