Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीChandani s Mysterious Death Police Detains Four Including a Transgender in Mirzapur

किन्नर की हत्या में चार हिरासत में, ऑटो बरामद

मिर्जामुराद में 22 वर्षीय किन्नर चंदन उर्फ चांदनी की लाश कुएं में मिली। पुलिस ने एक किन्नर समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है। चंदन का अपहरण ऑटो से किया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 19 Sep 2024 04:06 PM
share Share

मिर्जामुराद, संवाद। पिलोरी (मिर्जामुराद) में कुएं में खनांव (रोहनिया) निवासी 22 वर्षीय किन्नर चंदन उर्फ चांदनी की लाश मिलने के मामले में मिर्जापुर के कछवां थाने की पुलिस ने एक किन्नर समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है। साथ ही ऑटो भी बरामद किया जिससे चंदन का अपहरण किया गया था। दूसरी ओर, मिर्जामुराद पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट कछवां पुलिस को सौंप दी। मामले की जांच कछंवा थाने की पुलिस कर रही है।

मिर्जामुराद थाना प्रभारी अजय राज वर्मा ने बताया कि पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। लाश तीन से चार दिन पुरानी और काफी फूल गई थी। बिसरा सुरक्षित रख लिया गया है। उधर, कछवां पुलिस ने स्थानीय किन्नर समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है। चारों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

बीते 14 सितंबर को कछवां बाजार निवासी एक किन्नर ने कार्यक्रम में शामिल होने के बहाने चंदन को बुलाया था। रखौना में रिंग रोड स्थित एक ढाबे से ऑटो में बैठाकर साथ ले गया। उस ऑटो में और भी किन्नर थे। उसके बाद चंदन की लाश बुधवार को पिलोरी गांव स्थित कुएं में मिली।

पुलिस के मुताबिक वारदात नेग के लिए इलाके पर वर्चस्व के विवाद में होने की आशंका है। प्रकरण में परिजनों की तहरीर पर कछवां पुलिस ने 17 सितंबर को केस दर्ज किया था। एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव ने बताया प्रकरण की विवेचना कछवां पुलिस कर रही है। मिर्जामुराद पुलिस जांच में सहयोग करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें