महिलाओं को मधुमेह से मुक्ति दिलाने का संकल्प
Varanasi News - वाराणसी में कार्डियबकान सोसायटी महिलाओं को डायबिटीज मुक्त करने की दिशा में काम कर रही है। बीएचयू में आयोजित नेशनल कांफ्रेंस के दौरान, डॉ. पल्लवी मिश्रा और डॉ. आशुतोष मिश्रा ने बताया कि एक विशेष जूते...

वाराणसी। कार्डियबकान सोसायटी ‘आधी आबादी नारी तू नारायणी थीम पर काम करते हुए देश की महिलाओं को डायबिटीज मुक्त करना चाहती है। सोसाइटी इस मामले में काफी गंभीर है और उन्हें इस कदर ऊपर ले जाना चाहती है कि पूरे समाज का उत्थान हो। ये बातें बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में चल रही तीन दिवसीय नेशनल कांफ्रेंस कार्डियबकान 2025 के दौरान सोसायटी की अध्यक्ष डॉ. पल्लवी मिश्रा और सचिव डॉ. आशुतोष मिश्रा ने कहीं। उन्होंने कहा कि देश की महिलाएं जब डायबिटीज मुक्त होंगी तो देश को भी मधुमेह तथा हृदयाघात मुक्त होने में समय नहीं लगेगा। उन्होंने कहा की सोसायटी ने एक ऐसे जूते की इजाद की है, जिसके पहनने से मधुमेह रोग को नियंत्रित करने में सफलता मिलती है। उन्होंने कहा कि सोसाइटी ने प्रयास कर एक ऐसे पेयजल की भी ईजाद की है, जो ऐसे बैक्टीरिया से युक्त है, जिनके इस्तेमाल से भी डायबिटीज के रोगी को काफी फायदा मिलेगा। इस मौके पर 11 दिव्यांग महिलाओं को सम्मानित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।