वैदिक विज्ञान केंद्र में तीन पुस्तकें विमोचित
Varanasi News - वाराणसी में बीएचयू के वैदिक विज्ञान केंद्र में तीन पुस्तकों का विमोचन किया गया। इनमें प्रो. माधव जनार्दन रटाटे की 'काशी तत्व प्रकाश', डॉ. एसएल मौर्य की 'वैदिक अलजेब्रा' और 'वेदविज्ञानभास्वती' शामिल...

वाराणसी। बीएचयू के वैदिक विज्ञान केंद्र में शनिवार को तीन पुस्तकों का विमोचन किया गया। इसमें प्रो. माधव जनार्दन रटाटे की पुस्तक ‘काशी तत्व प्रकाश, डॉ. एसएल मौर्य की ‘वैदिक अलजेब्रा और वैदिक विज्ञान केंद्र की पत्रिका ‘वेदविज्ञानभास्वती का विमोचन हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि गोपाल मंदिर षष्ठ पीठ के पीठाधीश्वर गोस्वामी श्याम मनोहर महाराज और विशिष्ट अतिथि काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र रहे। श्याम मनोहर महाराज ने कहा कि काशी नगरी न केवल शिवभक्तों, बल्कि वैष्णवों की भी प्रिय रही है। ‘काशी तत्व प्रकाश पुस्तक पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह काशी के दैवी महत्व को आमजन तक पहुंचाएगी।
विश्वभूषण मिश्र ने ‘काशी तत्व प्रकाश को काशी के वृहद कोष की संज्ञा दी। समारोह की अध्यक्षता वैदिक विज्ञान केंद्र के समन्वयक प्रो. राजाराम शुक्ल ने की। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्य संस्कृत भाषा और तीर्थ परंपरा के गौरव को बढ़ाते हैं। कार्यक्रम का संचालन प्रो. शैलेश तिवारी ने किया। इस दौरान प्रो. पतंजलि मिश्र, प्रो. प्रद्युम्न शाह सिंह, प्रो. सदाशिव द्विवेदी, सूरज दुबे सहित विश्वविद्यालय के कई प्रख्यात विद्वान, शोधार्थी और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।