चार जुलाई को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का काशी दौरा

मिशन 2019 के लिए बीजेपी का पूर्वांचल को साधने पर खासा जोर है। इसके तहत गोरखपुर में पीएम मोदी के दौरे के बाद अब 4 जुलाई को वाराणसी में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह डेरा डालेंगे। करीब 30 लोकसभा की सीटों के...

वाराणसी। मुख्य संवाददाता Fri, 29 June 2018 04:17 PM
share Share
Follow Us on

मिशन 2019 के लिए बीजेपी का पूर्वांचल को साधने पर खासा जोर है। इसके तहत गोरखपुर में पीएम मोदी के दौरे के बाद अब 4 जुलाई को वाराणसी में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह डेरा डालेंगे। करीब 30 लोकसभा की सीटों के अंतर्गत आने वाले करीब सौ विधानसभा क्षेत्रों में तैनात किए गए ‘विस्तारकों’ के जरिए वह बीजेपी का अभी से घर-घर पहुंचने का खाका तैयार करेंगे। 

अमित शाह का बनारस दौरा कई मायनों में खास होगा। चुनाव की तैयारी की समीक्षा तो होगी ही नए तैयार किए गए विस्तारकों से उनका पहली बार सामना होगा। विधानसभा क्षेत्रवार बनाए गए विस्तारक आम कार्यकर्ताओं से बिल्कुल अलग हैं। इन्हें पूरे विधानसभा क्षेत्र पर नजर रखने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। ऐसे में इनकी रिपोर्ट आगामी चुनाव की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण होगी। 

भाजपा मुख्यालय से काशी प्रांत के अध्यक्ष महेश श्रीवास्तव की माने तो अमित शाह 4 जुलाई को सुबह बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से हेलीकॉप्टर से मिर्जापुर के लिए प्रस्थान करेंगे। मिर्जापुर में ही वह काशी, गोरख एवं अवध प्रांत के विस्तारकों के साथ बैठक करेंगे। दोपहर बाद वह बनारस पहुंचेंगे। यहां पर भाजपा आईटी सेल के साथ बैठक कर सोशल मीडिया के जरिए किस तरह से पार्टी की नीतियों को आम जनता तक पहुंचाया जा सकता है, इसकी रणनीति तय करेंगे। पार्टी सूत्रों की मानें तो उसी दिन वह लोकतंत्र सेनानियों से मुलाकात कर उन्हें सम्मानित करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें