Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsBike Rally Organized by NE Railway Men s Congress to Garner Support for Trade Union Elections

रेलकर्मियों ने निकाली बाइक रैली, किया जागरूक

Varanasi News - वाराणसी में एनई रेलवे मेंस कांग्रेस ने ट्रेड यूनियन चुनाव में रेलकर्मियों का समर्थन जुटाने के लिए बाइक रैली निकाली। यह रैली मंडुवाडीह कोचिंग डिपो से शुरू होकर मंडल रेल चिकित्सालय पर समाप्त हुई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSun, 1 Dec 2024 11:04 PM
share Share
Follow Us on

वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। ट्रेड यूनियन की मान्यता के लिए होने वाले चुनाव में रेलकर्मियों का समर्थन जुटाने के लिए रविवार को एनई रेलवे मेंस कांग्रेस की ओर से बाइक रैली निकाली गई। संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अखिलेश पांडेय के नेतृत्व में निकली रैली मंडुवाडीह कोचिंग डिपो से होकर लहरतारा स्थित मंडल रेल चिकित्सालय पर समाप्त हो गई।

रैली में शामिल कर्मचारियों ने ओल्ड लोको कॉलोनी होते, स्टेडियम कॉलोनी, कैंट डीज़ल लॉबी और वसुंधरा कॉलोनी का भ्रमण किया। इस दौरान नारेबाजी भी हुई। रैली में युवाओं का जोश और पुरानी पेंशन योजना वापसी के संघर्ष की रौनक देखते बन रही थी। इसमें देवानंद यादव, जितेन्द्र यादव, शिवशंकर सिंह, अरविंद कुमार, राजपति पाल, सुजीत कुमार, प्रदीप गुप्ता शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें