Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsBHU PhD Notification Sparks Student Protest Demands for Revised Guidelines

बीएचयू छात्रों ने सेंट्रल ऑफिस पर जड़ा ताला

Varanasi News - बीएचयू में पीएचडी नोटिफिकेशन जारी होने के बाद छात्रों ने केंद्रीय कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। छात्रों ने अधिकारियों पर आश्वासनों को पूरा न करने का आरोप लगाया और संशोधित नोटिफिकेशन की मांग की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीTue, 7 Jan 2025 07:47 PM
share Share
Follow Us on

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू में पीएचडी नोटिफिकेशन जारी होने के बाद मंगलवार को छात्रों ने केंद्रीय कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। नाराज छात्रों ने केंद्रीय कार्यालय के चैनल गेट पर ताला जड़ दिया। आरोप लगाया कि बीएचयू अधिकारियों ने उनकी मांगों पर दिये अपने आश्वासनों को भी पूरा नहीं किया। नोटिफिकेशन में छात्रों की सुविधाओं का ध्यान नहीं रखा गया। उन्होंने दोबारा संशोधित नोटिफिकेशन जारी करने की मांग की।

मंगलवार की सुबह केंद्रीय कार्यालय के मुख्य द्वार पर छात्र धरने पर बैठ गए। चैनल गेट पर ताला जड़कर छात्रों ने नारेबाजी की। आरोप लगाया कि नोटिफिकेशन के नियमों में कोई बड़ा फेरबदल नहीं किया गया है। जबकि छात्रों ने कई बार इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक, कुलसचिव और कुलगुरु को पत्रक सौंपा था। छात्रों की मांगों पर फैसला लेने का आश्वासन भी दिया गया था। छात्र दिव्यांश दुबे ने बताया कि पीएचडी नियमावली में संशोधन के लिए विभिन्न कमेटियों से बातचीत हुई थी लेकिन बीएचयू प्रशासन ने छात्रों की परेशानियों को ध्यान में नहीं रखा। छात्रों ने कहा पीएचडी नियमावली में सुधार होने तक प्रदर्शन जारी रहेगा। यह भी मांग उठाई कि पीएचडी प्रवेश की मांग करने वाले छात्रों को प्रशासन ने निलंबित किया है। उनका निलंबन भी वापस लिया जाए। छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम भी तैनात की गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें