Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीBHU Begins Undergraduate Classes Amid Rain Induction Program Held for New Students

पहले दिन इंद्रदेव ने ली क्लास, परिसर में उपस्थिति कम

वाराणसी में बीएचयू में स्नातक पाठ्यक्रमों की कक्षाएं मंगलवार से शुरू हुईं, लेकिन बारिश के कारण उपस्थिति कम रही। कला संकाय में नव प्रवेशियों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नए छात्रों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीTue, 17 Sep 2024 08:50 PM
share Share

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू में मंगलवार से स्नातक पाठ्यक्रमों की कक्षाओं का शुभारंभ हुआ। हालांकि सोमवार की देररात से जारी बारिश के कारण मंगलवार को सुबह कक्षाओं में कम ही उपस्थिति रही। परिसर में पहुंचे नए छात्र-छात्राएं भी क्लास में सहपाठियों से मिलते-जुलते रहे। कला संकाय के नव प्रवेशियों के लिए छात्र सलाहकार समिति की तरफ से स्वतंत्रता भवन सभागार में इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बीएचयू में यूजी पाठ्यक्रमों में सामान्य राउंड में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं की कक्षाएं मंगलवार से शुरू कर दी गईं। हालांकि पहले ही दिन इंद्रदेव की क्लास लगी और कक्षाओं में उपस्थिति आधे से भी कम रही। सुबह 10 बजे तक कुछ छात्र-छात्राएं कैब और ऑटो तो कुछ निजी साधनों से भीगते हुए विभागों तक पहुंचे। संकायों में 10 बजे के बाद थोड़ी चहल-पहल बढ़ी मगर कक्षाओं में भीड़ कम ही दिखी। विज्ञान संकाय, सामाजिक विज्ञान संकाय, वाणिज्य संकाय और कृषि संस्थान के आसपास थोड़ी आवाजाही बढ़ी रही। कुछ नवप्रवेशियों के साथ उनके अभिभावक भी संकायों तक आए थे।

इधर, कला संकाय की छात्र कल्याण समिति और छात्र नेतृत्व एवं जीवन कौशल समिति के सहयोग से इंडक्शन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छात्र अधिष्ठाता प्रो. एके नेमा ने छात्रों का स्वागत किया। कला संकायाध्यक्ष प्रो. एमएस पांडेय ने सभी नवप्रवेशियों को बताया कि इस वर्ष नई शिक्षा नीति (एनईपी) की शुरुआत की गई है जो छात्रों को अपने ज्ञान और कौशल को बढ़ाने के लिए एक व्यापक मंच प्रदान करेगी। उप कुलसचिव डॉ. रणजीत शांडिल्य ने छात्रों को खुद को अपडेट रखने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान वरिष्ठ छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी कीं। कला संकाय के छात्र सलाहकार डॉ. बिनायक कुमार दुबे ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर डॉ. प्रवीण सिंह राणा, डॉ. बनीब्रत महांता, डॉ. रत्नशंकर मिश्रा, प्रो. उषा रानी तिवारी, प्रो. ज्योति रोहिल्ला राणा, डॉ. अभिलाष, और डॉ. शैलेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें