Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsAstrology Training in Varanasi 78 Students Learn Kundli Creation and Palmistry

भाल रेखा देखकर करेंगे ज्योतिषीय गणना

Varanasi News - वाराणसी में शास्त्रार्थ महाविद्यालय में सात दिन के ज्योतिष प्रशिक्षण में 78 विद्यार्थियों ने कुंडली निर्माण और हस्तरेखा देखना सीखा। आचार्य संजय उपाध्याय ने बताया कि हस्तरेखा जन्मपत्रिका के समान है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 24 April 2025 10:16 PM
share Share
Follow Us on
भाल रेखा देखकर करेंगे ज्योतिषीय गणना

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। शास्त्रार्थ महाविद्यालय में सात दिनों के ज्योतिष प्रशिक्षण में कुल 78 विद्यार्थियों ने कुंडली निर्माण, हस्तरेखा के साथ ही भाल रेखा (मस्तक रेखा) देखकर गणना सीखी। गुरुवार को कार्यशाला के अंतिम दिन ज्योतिर्विद आचार्य संजय उपाध्याय ने छात्रों को बताया कि हस्त रेखा एक जन्मपत्रिका के समान है जिसे स्वयं ब्रह्माजी ने बनाया है।

उन्होंने बताया कि इसमें प्रधान पांच इन्द्रिय रेखाएं होती हैं। हृदय रेखा जिसे आयु रेखा भी कहते हैं, दूसरी मस्तिष्क रेखा, तीसरी पितृ रेखा, भाग्य रेखा एवं सूर्य रेखा से मनुष्य के जीवन में घटित होने वाली घटनाओं का विवरण प्राप्त किया जा सकता है। आचार्य उपाध्याय ने बताया कि भूत, भविष्य और वर्तमान का ज्ञान भी इन रेखाओं से हो सकता है।

संयोजक संस्था के प्राचार्य डॉ. पवन कुमार शुक्ल ने बताया कि 10 मई से एक माह का शिविर पुनः चलाया जाएगा, जिसमें ललाट को देखकर ज्योतिष गणना सिखाई जाएगी। भाल रेखा से भविष्य और वर्तमान का भी फलादेश किया जा सकेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कृत पूर्व प्राचार्य डॉ. गणेश दत्त शास्त्री, डॉ.सारनाथ पांडेय, डॉ. विनोद राव पाठक आदि विद्वानों ने भी विचार रखे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें