काशी से ‘युवा युग’ का आगाज करेंगे अमित शाह-योगी

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस से बीजेपी अपने ‘युवा युग’ की शुरूआत करने जा रही है। मौका होगा ‘युवा उद्घोष’ कार्यक्रम का। शनिवार को काशी विद्यापीठ में आयोजित इस कार्यक्रम...

वाराणसी। मुख्य संवाददाता Fri, 19 Jan 2018 10:03 PM
share Share

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस से बीजेपी अपने ‘युवा युग’ की शुरूआत करने जा रही है। मौका होगा ‘युवा उद्घोष’ कार्यक्रम का। शनिवार को काशी विद्यापीठ में आयोजित इस कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत आधा दर्जन मंत्री व संगठन से जुड़े दिग्गज शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में 17 हजार ऐसे युवा शामिल होंगे जिसकी उम्र 17 साल या उससे अधिक होगी। बनारस के बाद यह प्रयोग देश के हर हिस्से में पार्टी ने करने की तैयारी की है ताकि 2109 का लोकससभा चुनाव आते-आते ऐसे युवाओं की फौज तैयार हो सके।

कार्यक्रम को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। सूबे के राज्यमंत्री अनिल राजभर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर युवाओं को भाजपा के साथ जुड़ने की अपील की। पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा, क्षेत्रीय अध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य, क्षेत्रीय संगठन मंत्री रत्नाकर के साथ कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण एवं आईजी दीपक रतन ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। कार्यक्रम स्थल पर तैयार मंच एवं मैदान के चारों ओर भगवा झंडा लहरा रहा है। सर्किट हाउस से काशी विद्यापीठ मैदान के बीच चौराहों-तिराहों व डिवाइडर को भगवा से सजाया गया है। पूरे शहर में कार्यक्रम की होर्डिंगें लगी हैं। इस कार्यक्रम में शाह व योगी के अलावा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय, राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल, राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी समेत जिले के आठों विधायक शामिल होंगे। 

सुरक्षा के कड़े इंतजाम 
कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। दो प्रवेशद्वार बनाए गए हैं। बिना पास किसी को जाने की अनुमति नहीं होगी। प्रवेशद्वार पर मेटल डिटेक्टर लगाया गया है। एसपी सिटी दिनेश सिंह ने बताया कि 12 एडिशनल एसपी, 35 डिप्टी एसपी, 7 एसओ, 350 सब इंस्पेक्टर, दो हजार कांस्टेबल, 78 महिला कांस्टेबल और 9 कंपनी पीएसी तैनात रहेगी। 

सड़क मार्ग से आएंगे शाह-योगी 
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एवं सीएम योगी सर्किट हाउस से सड़क मार्ग से काशी विद्यापीठ मैदान पहुंचेंगे। इस दौरान पूरे रास्ते पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। डीएम योगेश्वर राम मिश्र ने बताया कि सभी प्रमुख स्थलों पर एडीएम स्तर के अफसरों की तैनाती की गई है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें