Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsAllahabad High Court Halts Criminal Proceedings Against Fashion Model Mamta Rai Over Controversial Poster

मॉडल के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही पर रोक

Varanasi News - इलाहाबाद हाईकोर्ट ने वाराणसी की फैशन मॉडल ममता राय के खिलाफ शिवलिंग के साथ विवादास्पद पोस्टर लगाने के मामले में आपराधिक कार्यवाही पर रोक लगा दी है। अगली सुनवाई 28 फरवरी को होगी। ममता राय ने आरोप लगाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीWed, 15 Jan 2025 08:33 PM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज, विधि संवाददाता। शिवलिंग के साथ विवादास्पद पोस्टर लगाने के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने वाराणसी की फैशन मॉडल ममता राय के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने इस मामले में शिकायतकर्ता और राज्य सरकार को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। अगली सुनवाई 28 फरवरी को होगी। यह आदेश न्यायमूर्ति दिनेश पाठक ने ममता राय की याचिका पर दिया है।

वाराणसी के सारनाथ थाने में ममता राय पर मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोप है कि उन्होंने सावन में ​‘मैं काशी हूं ममता राय स्लोगन के साथ शिवलिंग पर फूल चढ़ाते हुए पोस्टर शहर में लगवाया था। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के नेता विक्रांत सिंह ने आप​त्ति दर्ज कराते हुए धार्मिक भावना को आहत करने, गालीगलौज करने, जान से मारने की धमकी के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने जांच के बाद आरोप पत्र दाखिल किया। मॉडल ने आरोप पत्र और पूरी कार्रवाई को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में याचिका दा​खिल की। मॉडल के अ​धिवक्ता ने दलील दी कि मामले के तथ्यों और परिस्थितियों के विपरीत झूठे मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। ​​राजनीतिक प्रभाव का उपयोग करके एफआईआर दर्ज कराई गई है। भारत का संविधान सभी को भाषण और अभिव्यक्ति का अधिकार देता है। केवल पोस्टर देखने से ​शिकायतकर्ता की धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं, यह तर्कसंगत नहीं है। कोर्ट ने कार्यवाही पर रोक लगा दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें