Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीSP national general secretary Ram Achal Rajbhar claims that Akhilesh and Mayawati can unite again assembly elections

विधानसभा चुनाव में फिर एक हो सकते हैं अखिलेश और मायावती, SP के नेता ने किया बड़ा दावा

  • समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने दावा किया है कि आगामी विधानसभा में बसपा प्रमुख मायावती और सपा प्रमुख अखिलेश यादव एक बार फिर एक हो सकते हैं। दोनों पार्टियों साथ में मिलकर चुनाव लड़ सकती हैं।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, वाराणसी, मुख्य संवाददाताSat, 24 Aug 2024 07:29 PM
share Share

2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में एक बार फिर मायावती और अखिलेश यादव एक हो सकते हैं। बसपा और सपा के गठबंधन को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामअचल राजभर ने दावा किया है। उन्होंने कहा, सामाजिक न्याय के मुद्दे पर आगामी विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव और मायावती फिर से एक मंच पर देखे जा सकते हैं। शनिवार को वाराणसी पहुंचे राम अचल राजभर ने कहा कि वर्तमान में सामाजिक न्याय बहुत ही ज्वलंत मुद्दा है। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से सत्ताधारी दल सामाजिक न्याय का हनन कर रहा है, उसे देखते हुए सभी राजनीतिक दलों को एक हो जाना चाहिए। 

मायावती के भ्रष्टतम सीएम संबंधी बीजेपी नेता राजेश चौधरी के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राजभर ने कहा कि ऐसा बयान देने वालों को पहले अपनी गिरेबान में झांकना चाहिए। भाजपा के शासनकाल में भ्रष्टाचार अपनी पराकाष्ठा पर पहुंच चुका है। यह भाजपा वालों को नहीं दिखाई दे रहा है। बीजेपी विधायक अनर्गल बयान देकर राजनीतिक लाभ पाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उन्हें नहीं पता कि ऐसा कहकर उन्होंने अपने ही पैर में कुल्हाड़ी मारी है। उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। सपा महासचिव ने कहा कि मौजूदा सरकार बिना किसी पुष्ट साक्ष्य के विपक्षी नेताओं पर कार्रवाई कर रही है। इसकी कीमत उसे आगामी विधानसभा चुनाव में हार से चुकानी पड़ेगी। इससे पूर्व बनारस पहुंचने पर सपा कार्यकर्ताओं ने रामअचल राजभर का जोरदार स्वागत किया।

मायावती पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर भड़के अखिलेश, बसपा प्रमुख ने जताया आभार

भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजेश चौधरी द्वारा बसपा सुप्रीमो मायावती पर प्रतिकूल टिप्पणी करने के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव मायावती के पक्ष में खुलकर आ गए हैं। अखिलेश ने कहा कि एक भूतपूर्व महिला मुख्यमंत्री के प्रति कहे गए अभद्र शब्द दर्शाते हैं कि भाजपाइयों के मन में महिलाओं और खासतौर से वंचित-शोषित समाज से आनेवालों के प्रति कितनी कटुता भरी है। मायावती ने अखिलेश के बयान पर उनका आभार जताते हुए कहा है कि मेरे ईमानदार होने के बारे में सच्चाई को माना है। बसपा सुप्रीमो ने शनिवार को सोशल मीडिया एक्स पर कहा है कि सपा मुखिया ने मथुरा जिले के एक भाजपा विधायक को उनके गलत आरोपों का जवाब देकर उनके ईमानदार होने के बारे में सच्चाई को माना है, उसके लिए पार्टी आभारी है।

 पार्टी को भाजपा के इस विधायक के बारे में ऐसा लगता है कि उसकी अब भाजपा में कोई पूछ नहीं रही है। इसलिए वह बसपा प्रमुख के बारे में अनाप-शनाप बयानबाजी करके सुर्खियों में आना चाहता है, जो अति-दुर्भाग्यपूर्ण है। भाजपा को चाहिए कि वह उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करे और उसके दिमाग का इलाज कराए। भाजपा ऐसा नहीं करती है तो यह माना जाएगा कि इस षडयंत्र में वह भी शामिल है। भाजपा अपने विधायक के विरुद्ध कोई भी सख्त कार्रवाई नहीं करती है तो फिर इसका जवाब पार्टी के लोग विधानसभा उपचुनाव और आम चुनाव में देंगे।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें