Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Varanasi UP College on Alert Before Friday Prayers Jumme Ki Namaz two locks put on masjid

वाराणसी के यूपी कॉलेज में जुमे की नमाज से पहले अलर्ट, मस्जिद में लगाए दो ताले

वाराणसी के यूपी कॉलेज या उदय प्रताप कॉलेज में जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट जारी है। कॉलेज के सभी एंट्री प्वाइंट पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। यूपी कॉलेज मस्जिद में दो ताले जड़े गए हैं।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 13 Dec 2024 01:20 PM
share Share
Follow Us on
वाराणसी के यूपी कॉलेज में जुमे की नमाज से पहले अलर्ट, मस्जिद में लगाए दो ताले

वाराणसी के यूपी कॉलेज या उदय प्रताप कॉलेज में जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट जारी है। कॉलेज के सभी एंट्री प्वाइंट पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। यूपी कॉलेज मस्जिद में दो ताले जड़े गए हैं। एक ताला मस्जिद से जुड़े लोगों ने लगाया है और दूसरा ताला किसने लगाया, इसका पता नहीं चल पाया है। मस्जिद पर दूसरा ताला लगने से मुस्लिम समुदाय में आक्रोश है। मस्जिद के आस-पास 24 घंटे पुलिस का पहरा है। गौरतलब हो कि बीते 3 दिसंबर से मस्जिद में नमाज पर पाबंदी है। पिछले जुमे को भी नमाज नहीं पढ़ी गई थी।

बता दें कि मस्जिद-मजार विवाद में अब ओवैसी की एंट्री हो गई है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन या एआईएमआईएम के कार्यकर्ताओं ने ताला खुलवाने की मांग की है। ताला खुलवाने की मांग के साथ कार्यकर्ता पुलिस कमिश्नर से मिले हैं। वहीं, कॉलेज प्रशासन ने धार्मिक गतिविधियों पर रोक की मांग की थी। मजार विवाद के कारण छात्रों का विरोध जारी है। उनका कहना है कि कॉलेज सिर्फ शिक्षा का केंद्र होना चाहिए और यहां किसी भी तरह की धार्मिक गतिविधि नहीं होनी चाहिए। छात्रों ने चेतावनी दी थी कि अगर मजार पर नमाज पढ़ी गई तो वे हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।

ये भी पढ़ें:लखनऊ में बाघ:बीती रात नीलगाय का बचा हिस्सा खींच ले गया, कैमरा में कोई सुराग नहीं

छात्रों की तीन प्रमुख मांगें-
कॉलेज छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने प्राचार्य प्रो. डीके सिंह से मुलाकात कर तीन सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।
- छात्रों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएं।
- सभी छात्रावासों को खोलने का आदेश दिया जाए।
- कॉलेज की पुरानी समृद्ध परंपराओं को पुनर्जीवित किया जाए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें