Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UPPSC Public Service Commission canceled 62 medical officers selection action taken for not providing records

लोक सेवा आयोग ने 62 चिकित्साधिकारियों का चयन निरस्त किया, अभिलेख नहीं देने के कारण कार्रवाई

लोक सेवा आयोग ने 62 और चिकित्साधिकारियों का चयन निरस्त कर दिया है। इन्होंने अभिलेख नहीं दिया था। 2022 में लोक सेवा आयोग का विज्ञापन 611 पदों पर सीधी भर्ती का आया था। इससे पहले आठ अगस्त को 20 का चयन निरस्त हुआ था।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 18 Aug 2024 07:19 AM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने आयुष विभाग के अन्तर्गत चिकित्साधिकारी (आयुर्वेद) के कुल 611 पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से चयन परिणाम की मुख्य सूची से संस्तुत 601 अभ्यर्थियों में 62 और अभ्यर्थियों का चयन निरस्त कर दिया है। औपबंधिक रूप से चयनित इन अभ्यर्थियों की ओर से आवश्यक अभिलेख प्रस्तुत न करने पर आयोग ने चयन निरस्त किया है। हालांकि शनिवार देरशाम तक इनके स्थान पर समेकित योग्यता सूची से श्रेणीवार श्रेष्ठताक्रम में उपलब्ध अभ्यर्थियों की सूची आयोग की वेबसाइट पर अपलोड नहीं की जा सकी थी।

इससे पहले आठ अगस्त को आयोग ने 20 अभ्यर्थियों का चयन निरस्त कर दिया था। उनके स्थान पर 15 के नाम की संस्तुति की गई थी। जो अभ्यर्थी आयोग में चयन के लिए वांछित अभिलेख जमा नहीं करते हैं उनका परिणाम आयोग औपबंधिक (सशर्त) जारी करते हुए उन्हें अभिलेख जमा करने का मौका देता है। निर्धारित अवधि में अभिलेख जमा न करने वाले अभ्यर्थियों का चयन निरस्त कर दिया जाता है। इस भर्ती के लिए विज्ञापन पांच अगस्त 2022 को जारी हुआ था।

ये भी पढ़ें:यूपी पुलिस भर्ती में हर सेंटर पर सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात,कागज-पेंसिल ले जाना बैन

राज्य कृषि सेवा प्रारंभिक परीक्षा आज पांच शहरों में
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से सम्मिलित राज्य कृषि सेवा 2024 की प्रारंभिक परीक्षा रविवार सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक प्रदेश के पांच जिलों प्रयागराज, लखनऊ, गोरखपुर, कानपुर नगर एवं मेरठ के 91 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। आयोग ने अभ्यर्थियों को अपने ओटीआर नम्बर के जरिए प्रवेश पत्र तथा अनुदेश डाउनलोड कर, परीक्षा केन्द्र पर नियत तिथि एवं समय पर दो फोटो एवं आईडी प्रूफ की मूल एवं छायाप्रति लेकर उपस्थित होने की सलाह दी है।

अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र में परीक्षा शुरू होने से 1:30 घंटा पूर्व प्रवेश दिया जाएगा तथा 45 मिनट पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। 268 पदों के लिए 40923 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। जबकि अससे पहले सम्मिलित राज्य सेवा परीक्षा-2020 में 564 पदों के लिए 73792 अभ्यर्थियों ने दावेदारीप्रस्तुतकीथी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें