Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Police Recruitment Exam Security increased one Magistrate posted on Every Center these items banned

यूपी पुलिस भर्ती में हर सेंटर पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात, कागज-पेंसिल समेत ये भी ले जाना बैन

यूपी पुलिस भर्ती में हर सेंटर पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है। अभ्यर्थियों को कागज, पेंसिल बॉक्स, धूप के चश्मे, वॉलेट, घड़ी आदि सामान ले जाना प्रतिबंधित है। सेंटर से सड़क तक चौकसी रहेगी और बाहर से आने वालों की चेकिंग होगी।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, आगराSun, 18 Aug 2024 07:00 AM
share Share

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारियां शुरू हो गई हैं। पांच दिन 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को दो पालियों में परीक्षा होगी। पांच दिन में करीब 1.20 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। 27 सेंटर बनाए गए हैं। प्रत्येक सेंटर पर एक सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। पिछली बार की तुलना में चार गुना सख्ती होगी। पहली बार किसी परीक्षा में डीएफएमडी लगाए जा रहे हैं। एचएचएमडी से तलाशी होगी।

शनिवार को सूरसदन में पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर बैठक हुई। अपर पुलिस आयुक्त केशव चौधरी, डीएम भानु चंद्र गोस्वामी, डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय, परीक्षा नोडल अधिकारी डीसीपी सैयद अली अब्बास सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। अपर पुलिस आयुक्त और डीएम ने अधिकारियों को बताया कि इस बार परीक्षा में किन-किन बातों का विशेष ध्यान रखना है। परीक्षा पर शासन की सीधी नजर रहेगी। पिछली बार परीक्षा रद हो गई थी।

ये भी पढ़ें:प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की फीस 4 हफ्ते में तय हो, हाईकोर्ट ने दिए ये आदेश

सिटी जोन में सभी 27 सेंटर
27 परीक्षा केंद्र हैं। सभी सेंटर सिटी जोन में हैं। सरकारी स्कूल ही सेंटर बनाए गए हैं। एक सेंटर का एक कंट्रोल रूम है। एक सेंटर पर 480 से अधिक अभ्यर्थी नहीं रहेंगे। प्रवेश द्वार पर पुलिस चेकिंग करेगी। डीएफएमडी लगेगा। एक सेंटर पर एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। प्रत्येक सेंटर पर एक इंस्पेक्टर रहेगा। परीक्षा वाले दिन विशेष चेकिंग अभियान चलेगा। बाहर से आने वाली गाड़ियों की चेकिंग होगी। सेंटर के बाहर खड़ी गाड़ियों को चेक कराया जाएगा। होटल, धर्मशाला में चेकिंग कराई जाएगी। सॉल्वरों पर शिकंजे के लिए सर्विलांस सहित कई टीमें सक्रिय रहेंगी।

अभ्यर्थी इन बातों का रखें ध्यान
नकल करने या परीक्षा में अनुचित साधन का प्रयोग करने पर नए कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा केंद्र के अंदर कागज, पेंसिल बॉक्स, कैलकुलेटर, वॉलेट, धूप के चश्मे, टोपी, आभूषण, खाद्य सामग्री, इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण, मोबाइल, यूएसबी, कैमरा, घड़ी, चाबियां, हेल्थ बैंड, डिजिटल पैन, आदि पूर्णत: प्रतिबंधित हैं। अभ्यर्थी सिर्फ प्रवेश पत्र औरआईडीलेकरआएं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें