Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UPPCS exam Another decision of Yogi government regarding old system regarding centers ended

यूपीपीसीएस परीक्षा को लेकर योगी सरकार का एक और फैसला, केंद्रों को लेकर पुरानी व्यवस्था समाप्त

यूपी की योगी सरकार ने पीसीएस भर्ती के अभ्यर्थियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्र बनाने के मानक में बदलाव कर दिया है। पीसीएस भर्ती के लिए परीक्षा केंद्र शहर में ही बनाने की अनिवार्यता समाप्त कर दी है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानThu, 14 Nov 2024 08:28 PM
share Share
Follow Us on

यूपी की योगी सरकार ने पीसीएस भर्ती के अभ्यर्थियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्र बनाने के मानक में बदलाव कर दिया है। पीसीएस भर्ती के लिए परीक्षा केंद्र शहर में ही बनाने की अनिवार्यता समाप्त कर दी है। इसके साथ ही बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व कोषागार की दूरी 10 किलो मीटर होने की अनिवार्यता भी समाप्त कर दी गई है लेकिन, यह सुनिश्चित किया जाएगा कि परीक्षा केंद्र मुख्य मार्ग पर स्थित संस्थाओं में ही बनाए जाएं।

प्रमुख सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक एम देवराज ने गुरुवार को इस संबंध में निर्देश जारी करते हुए सभी आयोगों और बोर्ड अध्यक्षों को निर्देश भेज दिए हैं। शासनादेश में कहा गया है कि प्रदेश के विभिन्न भर्ती आयोग व चयन बोर्ड की चयन प्रक्रिया को पारदर्शी और शुचितापूर्ण ढंग से कराए जाने के लिए 19 जून 2024 को दिशा-निर्देश जारी किया था।

ये भी पढ़ें:UPPCS: योगी के निर्देश पर आयोग झुका, एक दिन में PCS परीक्षा; RO, ARO पर गतिरोध

इसमें परीक्षा केंद्रों के चयन के लिए मानक तय किए गए थे। परीक्षार्थियों की सुविधाओं को देखते हुए परीक्षा केंद्र बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और कोषागार से 10 किलो मीटर के अंदर ही बनाने की अनिवार्यता की गई थी। इसके साथ ही परीक्षा केंद्र का चयन यथासंभव शहरी क्षेत्र में ही करने को गया था। जरूरत पड़ने पर परीक्षा केंद्र का चयन शहरी क्षेत्र के 10 किलो मीटर व्यास मुख्य मार्ग पर स्थित संस्थाओं में करने का निर्देश दिया गया था।

प्रमुख सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक की ओर से जारी शासनदेश में कहा गया है कि सम्यक विचार के बाद यह निर्णय किया गया है कि केवल उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा पीसीएस परीक्षा जो एक विशिष्ट परीक्षा है, के आयोजन के लिए इसकी अनिवार्यता समाप्त की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें