Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Weather: Weather will change in UP, rain with strong winds in these districts due to the effect of Dana

UP Weather: यूपी में बदलेगा मौसम, दाना के असर से इन जिलों में तेज हवाओं संग बारिश

UP Weather: यूपी में दिवाली से पहले मौसम बदलेगा। दाना के असर से 24 अक्तूबर से 25 अक्तूबर के दौरान प्रदेश के दक्षिणी पूर्वी हिस्सों के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार हैं।

Deep Pandey हिन्दुस्तानThu, 24 Oct 2024 09:06 AM
share Share

दीवाली से पहले दो दिन ‘दाना’ से बारिश की संभावना जताई गई है। दाना’ चक्रवात के कारण मौसम में बदलाव के आसार दिख रहे हैं। गुरुवार और शुक्रवार को हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने 24 अक्तूबर से 25 अक्तूबर के दौरान प्रदेश के दक्षिणी पूर्वी हिस्सों सोनभद्र, मिर्जापुर, गाजीपुर, मऊ, जौनपुर, आजमगढ़, बलिया, वाराणसी, प्रयागराज, चंदौली, चित्रकूट, कानपुर, कौशांबी, देवरिया जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश का अनुमान लगाया है। वैसे तापमान गिरने के रूप में इसका प्रभाव सामने आने लगा है। दिन-रात का पारा गिर रहा है।

पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी (बीओबी) के ऊपर बना गहरा दबाव अब चक्रवाती तूफान दाना में बदल चुका है। यह 24 अक्टूबर की सुबह तक उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक गंभीर चक्रवाती तूफान ‘दाना’ में बदल सकता है। इस दौरान तेज हवाओं के साथ बारिश भी हो सकती है। 27 से 29 अक्टूबर तक इसका असर संभव है।

क्या है तूफान ‘दाना’

बंगाल की खाड़ी में आए चक्रवाती तूफान ‘दाना’ का नाम सऊदी अरब ने रखा है। अरबी में इसका अर्थ उदार कहा जाता है। तूफानों का नाम वह देश रखते हैं जहां से इसकी शुरुआत होती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें