Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Weather: There is a possibility of thunderstorm with rain in these districts , IMD issues orange alert

UP Weather : यूपी में अगले 3 घंटों में इन जिलों में बारिश के साथ आंधी के आसार, ऑरेंज अलर्ट जारी

UP Weather: यूपी में अगले 3 घंटों में गोंडा, गोरखपुर, जौनपुर, कौशांबी, कुशी नगर समेत कई जिलों में बारिश के साथ आंधी के आसार जताए गए हैं। अलग-अलग स्थानों पर बिजली चमकने और भारी बारिश के साथ आंधी आने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 27 Sep 2024 09:27 AM
share Share

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कई जिलों में बारिश का क्रम जारी है। आईएमडी के अनुसार, अगले 3 घंटों में यूपी के गोंडा, गोरखपुर, जौनपुर, कौशांबी समेत कई जनपदों में अलग-अलग स्थानों पर बिजली चमकने और भारी बारिश के साथ आंधी आने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी है।

आईएमडी के मुताबिक, गोंडा, गोरखपुर, जौनपुर, कौशांबी, कुशीनगर, महराजगंज, मऊ, मिर्ज़ापुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, श्रावस्ती, सिद्धार्थ नगर, सोनभद्र, सेंट कबीरनगर में भारी बारिश के आसार हैं। वहीं बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, देवरिया, गोरखपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, अयोध्या, आम्बेडकरनगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर जिलों में बारिश हो सकती है। वहीं लखनऊ, कानपुर, उन्नाव समेत 40 से अधिक जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ तेज हवाएं चलने और बिजली गिरने के आसार हैं।

कृषि विभाग का कहना है कि बारिश होने से तापमान में गिरावट आई है। धान सहित अन्य फसलों के लिए बारिश का पानी काफी लाभप्रद बताया जा रहा है। इस बारिश से किसान चना मटर सरसों आदि रबी फसलों की बुआई कर लेंगें। बहुत से किसान 15 अक्तूबर के बाद खेत में नमी रही तो गेहूं की भी बुआई शुरू कर देंगे।

सुल्तानपुर: धान के खेतों मे भरा लबालब पानी, बारिश से स्कूल बंद

सुलतानपुर में गुरुवार देर रात से बारिश का सिलसिला शुरू हुआ। जो आज सुबह भी जारी है। बारिश के चलते कक्षा आठ तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। रातभर हुई तेज बारिश से जहां शहर से गांव तक जलभराव है वही खेत लबालब हो गए हैं। उधर लखनऊ-वाराणसी रेल ट्रैक पर पखरौली रेलवे स्टेशन पर ट्रैक पर जलभराव हुआ है। कई एक जगह पर मकान भी गिरे हैं।कादीपुर तहसील क्षेत्र में रात से हो रही तेज बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। यहां कादीपुर के नरायनपारा में जोखूराम मौर्या का कच्चा मकान ढह गया है, लोग बाल-बाल बच गए हैं। वही अखंडनगर के सेल्हूपारा में राम पूजन का मकान भारी बारिश की वजह से भरभराकर गिरा है। घर में रह रहे सभी लोग सुरक्षित हैं। इसी क्रम में दुबेपुर ब्लॉक के बंधुआकला ग्राम सभा में गिरजा शंकर कौशल का की दो मंजिला बिल्डिंग गिर गई है, यहां भी सभी सुरक्षित हैं।

गोंडा में तेज हवा संग बारिश से फसलों को भारी नुकसान

गोंडा में गुरुवार आधी रात से तेज हवा एवं भारी बारिश के चलते धान, गन्ना व मक्का की फसल गिर गई। जिससे किसानों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा। किसान लाल बाबू शुक्ला ने बताया की फसल के गिर जाने से उपज आधी हो जाएगी। जिले में गुरुवार आधी रात से ही तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। जिससे किसानों का के धान, गन्ना व मक्का की फसल पककर तैयार है। फसलों के काटने के समय हुई बारिश से सभी फसल खेतों में गिर गई।

अयोध्या में कई घंटे लगातार बारिश से खुशगवार हुआ मौसम

अयोध्या में गुरुवार की देर शाम से जिले में एक समान रूप से शुरू हुई बरसात शुक्रवार की सुबह भी जारी रही। जिससे शहरी क्षेत्र में जल भराव की स्थिति बन गई तो दूसरी तरफ खेतों में लबालब पानी भर जाने से कुछ देर की खुशी के बाद अब फसल गिर जाने से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ गई हैं। जिलाधिकारी के आदेश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जनपद के कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को बंद करने का निर्देश जारी कर दिया है। मौसम विभाग ने अयोध्या नगर में सुबह 8 बजे तक 89.0 , अमानीगंज के बांसगांव में 65 और सोहावल के पिखरौली में 75.8 मिमी बारिश दर्ज की है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें