Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up weather there is a possibility of some relief after the heat wave in the next two days it may rain after 2 days

UP Weather: दो दिन लू के बाद थोड़ी राहत के आसार, यूपी में 8 अप्रैल से 4 दिन हो सकती है बारिश

  • आठ अप्रैल को पूर्वी उत्‍तर प्रदेश में कहीं-कहीं हल्‍की बारिश, गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इस दौरान दोनों ही भागों (पूर्वी और पश्चिमी) में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। नौ अप्रैल को पश्चिमी और पूर्वी दोनों हिस्‍सों में बारिश हो सकती है।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 6 April 2025 12:33 PM
share Share
Follow Us on
UP Weather: दो दिन लू के बाद थोड़ी राहत के आसार, यूपी में 8 अप्रैल से 4 दिन हो सकती है बारिश

UP Weather Update: पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में लू जैसी स्थिति अभी से बन गई है। अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के अनुसार रविवार को प्रदेश भर में मौसम सूखा और हल्का गर्म रहेगा। साथ ही पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में हीट वेव की स्थिति बन सकती है। हालांकि आठ अप्रैल से चार दिन बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आठ अप्रैल को पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश में मौसम शुष्‍क रहने की संभावना है।

जबकि पूर्वी उत्‍तर प्रदेश में कहीं-कहीं हल्‍की बारिश, गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इस दौरान दोनों ही भागों (पूर्वी और पश्चिमी) में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। नौ अप्रैल को प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों भागों में कहीं-कहीं हल्‍की बारिश, गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने और तेज सतही हवाएं चलने की संभावना है। वहीं 10 और 11 अप्रैल को पूर्वी और पश्चिमी दोनों भागों में कुछ स्‍थानों पर बारिश, गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

ये भी पढ़ें:पीड़ितों की मदद का मामला लटकाया तो बख्‍शे नहीं जाएंगे, अफसरों को योगी की दो टूक

इस बीच शनिवार को लखनऊ में अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आठ शहरों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया। प्रयागराज 41.6 डिग्री के साथ प्रदेश में सबसे गर्म रहा, जो सामान्य से 4.2 डिग्री अधिक था। वाराणसी (बीएचयू) 40.5, कानपुर (आईएएफ) 40.3, हमीरपुर और फतेहपुर 40.2, सुल्तानपुर 40.1 और गाजीपुर फुरसतगंज 40 डिग्री पर रहा। पिछले 24 घंटों में, रात के तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ।

मौसम विभाग के अनुसार आठ अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है। आज यानी छह अप्रैल, कल यानी सात और परसों यानी आठ अप्रैल को मौसम आमतौर पर शुष्‍क रहने की संभावना है। कल और परसों 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज सतही हवाएं चलने की भी संभावना है।

ये भी पढ़ें:किशोरी को किडनैप कर होटल में गैंगरेप, वीडियो बनाकर करने लगे ब्‍लैकमेल

वहीं परसों यानी आठ अप्रैल को पूर्वी उत्‍तर प्रदेश में कहीं-कहीं हल्‍की बारिश, गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की भी संभावना है। नौ अप्रैल को प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों भागों में कहीं-कहीं हल्‍की बारिश, गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इसके साथ ही 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज सतही हवाएं भी चल सकती हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें