Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़as soon as dwarchar started scandal groom left ritual baraat returned after fighting with bride s side

द्वारचार शुरू होते ही कांड, रस्‍म छोड़ भागा दूल्‍हा; दुल्‍हन पक्ष से लड़कर वापस लौटी बारात

द्वारचार की रस्म के दौरान दूल्हा पक्ष ने एक लाख रुपये और अंगूठी की मांग कर दी। लड़की का पिता मांग पूरी नहीं कर पाया तो दूल्हा वहां से भाग निकला। फिर उसके घरवालों ने दुल्‍हन पक्ष से मारपीट की और बारात वापस ले गए।सुभाषनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोप है कि इस मारपीट में युवती को भी चोट लग गई।

Ajay Singh वरिष्‍ठ संवाददाता, बरेलीSun, 27 April 2025 01:32 PM
share Share
Follow Us on
द्वारचार शुरू होते ही कांड, रस्‍म छोड़ भागा दूल्‍हा; दुल्‍हन पक्ष से लड़कर वापस लौटी बारात

बारात पहुंचने पर खुशियों का माहौल था लेकिन द्वारचार की रस्म के दौरान दूल्हा पक्ष ने एक लाख रुपये और अंगूठी की मांग कर दी। लड़की का पिता मांग पूरी नहीं कर पाया तो दूल्हा वहां से भाग निकला। फिर उसके घरवालों ने दुल्‍हन पक्ष से मारपीट की और बारात वापस ले गए। मामले में सुभाषनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोप है कि इस मारपीट में युवती को भी चोट लग गई। उसे आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा। कुछ रिश्‍तेदार भी घायल बताए जा रहे हैं।

बरेली के सुभाषनगर के गांव करेली निवासी प्यारे लाल ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी भोजीपुरा के गांव सेड़ा निवासी हुलासीराम के बेटे राधेश्याम से तय की थर। टीका के समय पांच लाख रुपये नकद, सोने की अंगूठी, चेन और कपड़े आदि दिए। लगन में बाइक, 51 हजार रुपये और घरेलू सामान समेत 4.21 लाख रुपये खर्च किए।

ये भी पढ़ें:बिजली बिल के नाम पर ठगी? दूसरी बिजली कंपनी से आया बिल देख घबराए लोग

गुरुवार को तय समय पर बारात बदायूं रोड स्थित ब्रजरानी बारातघर पहुंची लेकिन द्वारचार की रस्म के दौरान हुलासीराम ने एक लाख रुपये और सोने की अंगूठी की मांग शुरू कर दी।

हाथ जोड़े तो की गई मारपीट

प्यारेलाल का कहना है कि हुलासीराम की मांग पूरी करने में वह असमर्थ थे तो हाथ जोड़कर अनुरोध किया। मगर हुलासीराम गालीगलौज करने लगे। राधेश्याम को वहां से भगा दिया और बारातियों समेत भी लोगों ने उनसे मारपीट शुरू कर दी। वे लोग हाथ जोड़कर इज्जत की दुहाई देते रहे लेकिन बारात लेकर वापस चले गए।

ये भी पढ़ें:कैमरों में कैद हुए मुंह बांधे जोड़े, वीडियो ने खोल दिया कमरों के अंदर का राज

युवती आईसीयू में भर्ती

आरोप है कि मारपीट में उनके साढ़ू का लड़का सुनील चोटिल हो गया, उसकी बेटी माया को ज्यादा चोट लगने के कारण आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा। एक अन्य रिश्तेदार प्रियंका को भी चोट लगी। बारात वापस जाने से समाज में उनकी काफी बदनामी हुई। इस मामले में उन्होंने दूल्हा राधेश्याम उसके पिता हुलासी राम और अन्य बारातियों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें