Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Weather: Chances of rain with strong winds, thunderstorms in UP today, school holidays extended

UP Weather: यूपी में आज तेज हवा के साथ बारिश के आसार, वज्रपात भी, स्कूलों की छुट्टी बढ़ी

  • UP Weather: यूपी में ठंड का कहर जारी है। गुरुवार को यूपी के कई जिलों में बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है। तेज हवा और बिजली चमकने के साथ कहीं, कहीं वज्रपात भी हो सकता है। उधर, स्कूलों में कल तक छुट्टी बढ़ा दी गई है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 16 Jan 2025 08:41 AM
share Share
Follow Us on

कोहरे और गलन ने यूपी को ठिठुरा दिया। दिन में धूप निकलने पर भी राहत नहीं मिली। अब एक नया पश्चिमी विक्षोभ यूपी की सीमा को छू चुका है। गुरुवार को इसके असर से यूपी के कई जिलों में बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है। तेज हवा और बिजली चमकने के साथ कहीं, कहीं वज्रपात भी हो सकता है। मौसम विभाग ने इसकी चेतावनी जारी की है। वहीं ठंड को देखते हुए कक्षा आठ तक के प्रदेश के सभी परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में 16 एवं 17 जनवरी को अवकाश घोषित कर दिया गया है।

मौसम में यह बदलाव दो दिन पहले प्रदेश के ऊपर से गुजरे पश्चिमी विक्षोभ की वजह से आया। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ अपने पीछे खाली जगह छोड़ गया जिसे पहाड़ी इलाकों से आ रही उत्तर पश्चिमी हवा ने तेजी से भरा। इससे एक सर्द लहर लखनऊ समेत अन्य मैदानी इलाकों में फैल गई। अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं विश्लेषक अतुल कुमार सिंह के अनुसार मंगलवार-बुधवार की रात में हवा की गति न्यूनतम हो जाने के कारण कोहरे की चादर छा गई। अधिकतम तापमान 19.3 दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार तापमान में उछाल कुछ देर के लिए है।

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी हो रहा है। ऐसे में गुरुवार को दिन में बादलों की आवाजाही, तेज हवा के झोंको के बीच बूंदाबांदी हो सकती है। इसके बावजूद सुबह और शाम के बाद कोहरा छा सकता है जो कि कुछ इलाकों में बेहद घना हो सकता है।

ये भी पढ़ें:बदलने जा रहा मौसम, यूपी समेत इन राज्यों में होगी बारिश; ठंड से कब मिलेगी राहत?

ठंड के कारण प्राइमरी स्कूलों में आज और कल अवकाश

प्रदेश में पड़ रही भीषण ठंड को देखते हुए कक्षा आठ तक के प्रदेश के सभी परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में 16 एवं 17 जनवरी को अवकाश घोषित कर दिया गया है। बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने देर शाम को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया। सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों के नाम जारी आदेश में कहा गया है कि मौसग विभाग के पूर्वानुमान एवं शीतलहर के दृष्टिगत बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित सभी विद्यालयों, मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक के छात्र-छात्राओं के लिए 16 एवं 17 जनवरी को अवकाश रहेगा। इस दौरान शिक्षक, शिक्षिका, शिक्षा मित्र एवं अनुदेशक समेत शिक्षणेत्तर कर्मचारी अपने विद्यालयों में उपस्थित रहकर विभागीय एवं अन्य प्रशासकीय दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें