Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Weather 20 April IMD Rainfall Alert Western Uttar Pradesh Andhi Tufan MP Haryana Uttarakhand Weather Forecast Barish

UP Weather: यूपी के इस इलाके में आज बारिश की चेतावनी, 50 की स्पीड से चलेंगी तेज हवाएं; जानें अन्य राज्यों का हाल

  • UP Weather, Rain Alert: पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा में आज यानी कि 20 अप्रैल को बारिश, आंधी तूफान, बिजली कड़कने और 50 की स्पीड से तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया गया है।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 20 April 2025 04:41 PM
share Share
Follow Us on
UP Weather: यूपी के इस इलाके में आज बारिश की चेतावनी, 50 की स्पीड से चलेंगी तेज हवाएं; जानें अन्य राज्यों का हाल

UP Weather, Rain Alert 20 April: उत्तर भारत के कई राज्यों में आंधी पानी का दौर चल रहा है। यूपी समेत कई राज्यों में आज भी बारिश, आंधी तूफान का अलर्ट किया गया है। पश्चिमी यूपी के इलाकों में बारिश के साथ-साथ 50 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज हवाएं भी चलेंगी। वहीं, बिजली कड़कने का भी अलर्ट है।

हालांकि, आज के बाद से बारिश से राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 21 अप्रैल से बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी। विदर्भ में 21-23, दक्षिणी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश में 22-24, राजस्थान, साउथ हरियाणा में 23 और 24 अप्रैल को हीटवेव का नया दौर आने वाला है। इसके अलावा, 22 अप्रैल से पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश होगी।

पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, बिहार, तमिलनाडु, पुडुचेरी, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना में आंधी तूफान देखा गया। वहीं, जम्मू कश्मीर, ओडिशा, लद्दाख, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तेलंगाना में ओले गिरे। जम्मू कश्मीर, लद्दाख में भारी बरसात हुई।

मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से हिमाचल प्रदेश में 70 की स्पीड से हवाएं चलेंगी और आंधी तूफान का अलर्ट है। वहीं, जम्मू कश्मीर, लद्दाख में 20 और 21 अप्रैल, हिमाचल प्रदेश में 20 अप्रैल, उत्तराखंड में 20 अप्रैल को बारिश, आंधी का अलर्ट है। इसके अलावा जम्मू कश्मीर, लद्दाख में आज भी तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

उत्तर भारत के मैदानी इलाकों की बात करें तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा में आज यानी कि 20 अप्रैल को बारिश, आंधी तूफान, बिजली कड़कने और 50 की स्पीड से तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, पूर्वोत्तर भारत की बात करें तो अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय में 22-24 अप्रैल, असम, मेघालय में 22 अप्रैल को भारी बरसात होने वाली है।

वहीं, दक्षिण भारत की बात करें तो इंटीरियर कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा, केरल, माहे में अगले पांच दिनों, तेलंगाना में अगले पांच दिनों, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तेलंगाना, तटीय कर्नाटक में अगले पांच दिनों के दौरान बारिश, आंधी तूफान का अलर्ट जारी किया गया है। केरल, माहे, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, असम, मेघालय में 20 अप्रैल को भारी बरसात होगी। गुजरात में 20 अप्रैल को धूल भरी आंधी चलने का अनुमान है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें