Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Wearher: Dense fog will prevail in UP for the next 3 days, there is also a possibility of rain

UP Wearher: वेस्ट यूपी में आज बारिश के आसार, अगले 3 दिन छाएगा घना कोहरा

  • UP Wearher: यूपी में ठंड ने लोगों को परेशान कर रखा है। यूपी में सबसे ठंड शहर गोरखपुर था। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अगले तीन दिन घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। बुधवार को सूरज देर से निकल सकता है। वेस्ट यूपी में आज में बारिश के भी आसार हैं।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 22 Jan 2025 06:19 AM
share Share
Follow Us on
UP Wearher: वेस्ट यूपी में आज बारिश के आसार, अगले 3 दिन छाएगा घना कोहरा

यूपी में मंगलवार को गोरखपुर प्रदेश में सबसे ठंडा जिला रहा। महानगर में अधिकतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, अन्य प्रमुख जिलों के अधिकतम तापमान की बात करें तो वारणसी में 28, प्रयागराज में 26.9, कानपुर में 26.8, लखनऊ में 26.6, आगरा में 26.4 और अयोध्या में पारे का स्तर 25 डिग्री सेंटीग्रेट दर्ज किया गया। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अगले तीन दिन घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। रिमझिम फुहारों से कोहरे का घनत्व कुछ कम होगा। ऐसे में बुधवार को कुछ देर के लिए सूरज निकल सकता है। मेरठ सहित वेस्ट यूपी के अधिकांश हिस्सों में आज मौसम में बदलाव के आसार हैं। पहाड़ों पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ से आज से वेस्ट यूपी के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। दिन में बादल-धूप की आंख मिचौली भी जारी रहने की उम्मीद है।

निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में कोहरे के असर में धीरे-धीरे कमी आने लगेगी और सर्द हवाओं का असर बढ़ेगा। एजेंसी के अनुसार बारिश का दौर अभी दस फरवरी तक जारी रह सकता है।

ये भी पढ़ें:UP Weather: आंधी जैसी हवा, कल यूपी से गुजरेगा पश्चिमी विक्षोभ; जानें मौसम का हाल

गेहूं के अनुकूल है मौसम

भीषण ठंड को देखते हुए विशेषज्ञ फसलों को लाभ मिलने की संभावना बता रहे हैं। गेहूं की फसल के लिए यह मौसम बेहद अनुकूल है। शीतलहर से गेहूं की फसल के जल्द फूटने की संभावना खत्म हो गई है। बेलीपार कृषि विज्ञान केन्द्र के डॉ.एसके तोमर ने बताया कि ठंड बढ़ी तो सरसों व आलू की फसल पर प्रतिकूल असर पड़ेगा।

कोहरे के कारण लेट पहुंचीं बसें

कोहरे के चलते मंगलवार को परिवहन की लंबी दूरी की बसें दो से तीन घंटे लेट गोरखपुर में पहुंचीं। वाराणसी, लखनऊ और दिल्ली समेत अन्य स्थलों से बस की यात्रा कर गोरखपुर पहुंचे यात्रियों को कोहरे के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें