Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP VHP To give training to pujaris in Ayodhya and other cities with Scriptures Computer and English Knowledge

अयोध्या समेत यूपी के कई शहरों में होगी पुजारियों की ट्रेनिंग, शास्त्रों के साथ अंग्रेजी व कम्प्यूटर का लेंगे ज्ञान

यूपी में पुजारी शास्त्रों के साथ अंग्रेजी व कम्प्यूटर का ज्ञान भी लेंगे। अयोध्या समेत अन्य स्थानों में अलग-अलग स्थाई प्रशिक्षण केंद्र शुरू करने की तैयारी की जा रही है। राम मंदिर के अलावा विदेश के मंदिरों में विशेषज्ञ पुजारियों की मांग बड़ी है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, अयोध्याSun, 11 Aug 2024 08:39 AM
share Share
Follow Us on

अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से जनवरी में शुरू की गयी छह मासिक पुजारी प्रशिक्षण योजना को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने विस्तार देने की तैयारी शुरू की है। इस योजना में अयोध्या समेत अन्य स्थानों में पुजारी स्थाई प्रशिक्षण केंद्र शुरू किया जाएगा। इस केंद्र में प्रशिक्षुओं को वैष्णव परम्परा में पूजन की शास्त्रीय विधि एवं आवश्यक कर्मकांड के साथ अंग्रेजी भाषा व कम्प्यूटर का भी ज्ञानार्जन कराया जाएगा। प्रशिक्षुओं को वैदिक पूजन परम्परा का वैज्ञानिक महत्व भी समझाया जाएगा जिससे यहां प्रशिक्षित पुजारी/पुरोहितों को विशेषज्ञता हासिल हो सके और वह भारतीय ज्ञान परम्परा को देश-विदेश में समृद्ध कर सकें और युवा पीढ़ी में सनातन धर्म के प्रति जिज्ञासा जागृत कर सकें।

विहिप अध्यक्ष आलोक कुमार ने 'हिन्दुस्तान' को बताया कि यह कदम हिंदू समुदाय की चिंता पर उठाया जा रहा है क्योंकि विदेशों में मंदिरों में ऐसे पुजारी नहीं मिलते जो वेद-पुराण के विशेषज्ञ हों और वैष्णवाराधन की शास्त्रीय पद्धति के अच्छे जानकार हों। उन्होंने कहा कि भारत के बाहर भी हिंदू लगभग हर देश में रहते हैं और उन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में मंदिर भी स्थापित किए हैं। फिर भी धार्मिक परम्पराओं के जानकार पुजारी की अनुपलब्धता से सम्बन्धित हिन्दू परिवारों के युवाओं की जिज्ञासाओं का समाधान समुचित ढंग से न होने के कारण उनमें जानकारी का अभाव रहता है।

इसके कारण माता-पिता व अभिभावकों को भावी पीढ़ी को लेकर गहरी चिंता व्याप्त है। सबसे बड़ी दिक्कत पुजारियों को सम्बन्धित देश के श्रद्धालुओं की बोली जाने वाली भाषा का ज्ञान न होना भी है। यही कारण है कि एक ऐसे विशेष प्रशिक्षण केंद्र की जरूरत महसूस की जा रही है जो ऐसे पुजारियों को प्रशिक्षित करने में मदद करेगा। इस प्रशिक्षण के माध्यम से पुजारी/पुरोहित युवा भक्तों के साथ घुल मिल सकेंगे और आध्यात्मिक और वैज्ञानिक दोनों तरीकों से उनकी शंकाओं का समाधान कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें:यूपी में बनेगा देश का पहला उन्नत विनिर्माण केंद्र, अत्याधुनिक तकनीकों का होगा हब

पुरोहितों को किसी विश्वविद्यालय से डिग्री या डिप्लोमा प्रमाण दिलाने पर मंथन
योजना के अनुसार, 30 छात्रों का एक बैच, जो अनिवार्य रूप से विहिप व अन्य समान विचारधारा वाले संगठनों द्वारा संचालित 'वेद विद्यालयों' से निकाला जाएगा। विहिप प्रशिक्षित पुजारियों को प्रमाण पत्र जारी करने के लिए एक सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय के साथ सहयोग करने की प्रक्रिया में है। सम्बद्ध विश्वविद्यालय विहिप द्वारा संचालित विशेष प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षित प्रशिक्षुओं को डिग्री अथवा डिप्लोमा या अन्य प्रमाण पत्र प्रदान करे जिससे छात्रों को दूसरे देशों में नौकरी पाने में भी मदद मिल सके।

इस योजना में प्रशिक्षुओं को बोर्डिंग की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।इन प्रशिक्षण केंद्रों में कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। इस योजना के पहले श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा छह माह की प्रशिक्षण योजना में 21 पुजारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इन प्रशिक्षित पुजारियों को निर्धारित प्रक्रिया में राम मंदिर में नियुक्ति का अवसर प्रदान करने का आफर दिया गया है। इसके लिए तीन सदस्यीय चयन कमेटी का गठन भी किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें