हादसा! वाराणसी से दिल्ली जा रही लग्जरी बस कौशांबी में पलटी, 1 की मौत, 14 यात्री घायल
कौशांबी में भीषण सड़क हादसा हो गया। वाराणसी से दिल्ली जा रही एक लग्जरी बस कौशांबी में पलट गई। इस हादसे में 1 की मौत हो गई और 14 यात्री घायल हो गए हैं। वाराणसी से दिल्ली जा रही यात्रियों से भरी बस शनिवार की देर रात डिवाइडर से टकराकर एक टेंपो पर पलट गई।
कौशांबी में भीषण सड़क हादसा हो गया। वाराणसी से दिल्ली जा रही एक लग्जरी बस कौशांबी में पलट गई। इस हादसे में 1 की मौत हो गई और 14 यात्री घायल हो गए हैं। वाराणसी से दिल्ली जा रही यात्रियों से भरी बस शनिवार की देर रात डिवाइडर से टकराकर पलट गई। बस बेकाबू होकर सड़क के किनारे खड़े टेंपो पर पलट गई। बस हादसा होते ही वहां चीख-पुकार मच गई। स्थानिय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया और इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। हादसे की जानकारी पुलिस को भी दी गई।
जानकारी के अनुसार संदीपनघाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज कस्बे में शनिवार देर रात एक लग्जरी डबल डेकर बस बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई और सड़क के किनारे खड़े टेंपो पर पलट गई। डबल डेकर बस आंध्र प्रदेश की 60-70 सवारियां लेकर वाराणसी से दिल्ली जा रही थी। मूरतगंज में बस बेकाबू हो गई। चालक ने संभालने की कोशिश की लेकिन तब तक बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई थी। बस जिस टेंपो पर पलटी उसमें भी 4 लोग सवार थे। हादसे की भीषण आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस को भी जानकारी दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भेजा। गंभीर रूप से घायल बस यात्री 45 वर्षीय शिषद राय ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि अन्य 14 लोग घायल हो गए। सभी का इलाज जारी है। एक महिला की हालत नाजुक है जिसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। अन्य का इलाज पीएचसी मूरतगंज में जारी है। हादसे की जानकारी होते ही डीएम मधुसूदन हुल्गी व एसपी बृजेश श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचे।
घायल टेंपो सवारों का भी इलाज जारी है। टेंपो में चूड़ी का व्यापार करने वाले लोग सवार थे। ये सभी गया से ट्रेन से चूड़ियां लेकर प्रयागराज आए थे और वहां से टेंपो बुक कराकर कुंडा जा रहे थे। टेंपो चालक के रास्ता भूलने के कारण ये मूरतगंज आ गए थे। टेंपो वहां रोककर रास्ते की जानकारी की जा रही थी। उसी समय हादसा हो गया।