Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Varanasi Road Accident three dead including father son tractor Overturned returning from puja

पुराना ट्रैक्टर खरीदकर पूजा करने गया परिवार, लौटते हुए पलटा, दबकर पिता-पुत्र समेत तीन की मौत

  • वाराणसी में ट्रैक्टर पलटने से पिता-पुत्र समेत तीन की मौत हो गई। हादसा हरहुआ-रामेश्वर मार्ग स्थित औसानपुर गांव के पास हुआ। औसानपुर निवासी पुराना ट्रैक्टर खरीदकर पूजा से लौट रहे थे। ट्रैक्टर पलटने से तीनों उसके नीचे दब गए।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, हरहुआSat, 8 Feb 2025 07:37 AM
share Share
Follow Us on
पुराना ट्रैक्टर खरीदकर पूजा करने गया परिवार, लौटते हुए पलटा, दबकर पिता-पुत्र समेत तीन की मौत

वाराणसी के हरहुआ /रामेश्वर मार्ग से औसानापुर गांव जानें वाले रास्ते पर शुक्रवार रात 11 बजे ट्रैक्टर पलट जानें से उसपर सवार बाप बेटा सहित 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। औसानपुर निवासी पुराना ट्रैक्टर खरीदकर पूजा करने गए थे। वापस लौटते समय हादसा हो गया और ट्रैक्टर के नीचे दबकर तीनों की मौत हो गई। रात होने के कारण इलाके से कम लोग गुजरे इससे देरी से हादसे की जानकारी हुई। जानकारी होते ही उन्हें ट्रैक्टर के नीचे से निकालकर इलाज के लिए भेजा लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी।

जानकारी के अनुसार औसानपुर गांव के रामदुलार राम उर्फ भोनू नें एक पुराना ट्रैक्टर खरीदा। जिसे लेकर अपने पुत्र व परिजनों के साथ अदलपुर मिर्जापुर दर्शन करने गए थे। वहां से वापस आते समय घर के अन्य परिजन आटो से आए और रामदुलार 60 अपने पुत्र ओमप्रकाश राम 40 तथा पड़ोसी विनोद राम पुत्र कुलबुल 35 के साथ ट्रैक्टर से घर आ रहे थे। रामेश्वर / हरहुआ रोड के औसानापुर मोड़ से घूम कर गांव की ओर बढ़े तभी आगे तीव्र घुमाव पर ट्रैक्टर सामने 7/8 फिट नीचे जा गिरे।

ये भी पढ़ें:मिल्‍कीपुर का नया विधायक कौन? चलेगा भाजपा का जादू या जितेगी सपा, फैसला आज

काफी नीचे गिरने पर तीनों लोग ट्रैक्टर के नीचे दब गए। रात अधिक होने के कारण इक्का-दुक्का लोगों को जानकारी हुई तब लोगों ने हरहुआ पुलिस को सूचना दी। सूचना पर हरहुआ चौकी प्रभारी पुलिस दल के साथ पहुंचे और जेसीबी मंगा कर ट्रैक्टर उठवा कर तीनों को अस्पताल भेजा। अस्पताल में डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

मृतक रामदुलार को 3 पुत्र थे जिसमें एक की उनके साथ मौत हो गई। ओमप्रकाश राम को 4 पुत्र व 1 पुत्री एवं विनोद को 2 पुत्र व 2 पुत्री हैं। घटना के कुछ देर पहले ही घर पहुंचे रामदुलार के परिजनों व गांव वालों को गांव के मोड़ पर सबकी मौत की सूचना मिली। सूचना मिलते ही सब घटनास्थल पर पहुंच गए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें