Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Varanasi Man Killed By Two sons in property dispute for Selling land for girlfriend leaving two wives

दो पत्नियों को छोड़ गर्लफ्रेंड के लिए जमीन बेच रहे थे पिता, सगे और सौतेले बेटे ने मिलकर किया कत्ल

वाराणसी में प्रेमिका के लिए 10 बिस्वा जमीन बेचने की तैयारी में जुटे 55 वर्षीय श्यामलाल यादव की उसके ही दो बेटों राजन और दीना ने हत्या कर दी। गुरुवार शाम दोनों ने लाठी से सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 22 Nov 2024 01:02 PM
share Share

वाराणसी में प्रेमिका के लिए 10 बिस्वा जमीन बेचने की तैयारी में जुटे भिखारीपुर (मिर्जामुराद) निवासी 55 वर्षीय श्यामलाल यादव की उसके ही दो बेटों राजन और दीना ने हत्या कर दी। राजातालाब के परसुपुर में रोहनिया ब्लॉक संशोधन केंद्र के सामने गुरुवार शाम दोनों ने लाठी से सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। डीसीपी गोमती जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। श्यामलाल का एक घर राजातालाब के बीरभानपुर स्थित हनुमान मंदिर के पास भी है। उसने दो शादी की थी।

जानकारी के अनुसार, पहली पत्नी अमरावती और बेटा राजन भिखारीपुर में रहते हैं। जबकि दूसरी पत्नी सुरसती बीरभानपुर स्थित मकान पर रहती थी। सुरसती का निधन हो चुका है। उसका बेटा दीना, बेटी साधना और साधना का पति बाबू बीरभानपुर के मकान में रहते हैं। श्यामलाल गुरुवार शाम बाइक से राजातालाब जा रहा था। परसुपुर के सामने हाईवे पर पहुंचा था। पुलिस के अनुसार उसी समय राजन और दीना ने हमला कर दिया।

ये भी पढ़ें:सावधान! यूपी के इस शहर में केमिकल मिला जूस पिला रहे दुकानदार, ऐसे करते तैयार

सूचना पर राजातालाब पुलिस पहुंची। श्यामलाल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। ट्रामा सेंटर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। मौके पर डीसीपी प्रमोद कुमार, एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव फोर्स के साथ पहुंचे। श्यामलाल का आइसक्रीम का कारोबार है, वह जमीन का भी धंधा करता था।

शुक्रवार को ही बेचने वाला था जमीन
डीसीपी प्रमोद कुमार ने बताया कि आरंभिक जांच में सामने आया है कि श्यामलाल किसी तीसरी महिला से संपर्क में था। उसके लिए 10 बिस्वा जमीन शुक्रवार को ही बेचने वाला था। इसे लेकर दोनों बेटों से विवाद हुआ था। इसी खुन्नस में बेटों ने ही हत्या की। फुटेज में दिखने के बाद दोनों को पकड़ लिया गया।

उपकेंद्र पर कार्यरत है दूसरी पत्नी का बेटा
श्यामलाल की दूसरी पत्नी सुरसती के भी दो विवाह हुए थे। पहला पति राजातालाब विद्युत उपकेंद्र का कर्मचारी था। उससे एक पुत्र भी है। पति के निधन के बाद सुरसती को नौकरी मिल गई। उपकेंद्र पर आते-जाते सुरसती के साथ श्यामलाल की नजदीकी बढ़ गई। दोनों ने शादी कर ली। कुछ वर्षों पहले सुरसती के निधन के बाद उसके बेटे को नौकरी मिल गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें