सावधान! यूपी के इस शहर में केमिकल मिला जूस पिला रहे दुकानदार, एक डिब्बे में 50 गिलास अनार जूस
यूपी में एक बार फिर जूस में मिलावट का मामला सामने आया है। लोगों को कैमिकल से बना जूस बनाकर पिलाया जा रहा है। इसमें कुछ अनार भी डाला जाता है जिससे वो ताजा जूस दिखे। एक डब्बे से 50 गिलास बनाए जा रहे हैं।
यूपी के बस्ती शहर में खाद्य पदार्थो में मिलावटखोरों ने मिलावट का नया तरीका खोज लिया है। पहले मिठाई, पनीर, खोवा आदि में मिलावट का खेल चल रहा, अब जूस में हानिकारक मिलावट करके लोगों की सेहत बिगाड़ा जा रहा है। कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वॉयरल एक वीडियो ने बस्ती शहर में हड़कंप मचा दिया है। प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि पटेल चौक के पास एक पटरी दुकानदार ने अपनी फ्रूट्स व जूस् कार्नर की दुकान पर केमिकल मिलाकर लोगों को जूस पिला रहा है। यह मिलावट अनार की जूस में किया जा रहा है।
दुकान पर ग्राहक पहुंचते हैं। उससे अनार जूस पिलाने के लिए ऑर्डर करते हैं। इसी बीच झट से अनार का जूस पहले से केमिकल मिलाकर बनाकर रखाा था, निकाल कर दिया। कलर देखकर ग्राहकों को जूस संदिग्ध दिखा तो पड़ताल करने लगे। पता चला कि दुकान में पहले से एक भगोने में केमिकल मिलाकर जूस तैयार किया था, उसमें कुछ अनार के दाने भी दिखे। यह देखकर ग्राहक परेशान हो गए। दुकानदार से पूछताछ किए तो वह मुनाफे के लिए यह कार्य करने की बात कबूली। बताया गया कि हापुड़ से आया है। यहीं पर दुकान लगाता है।
बताया कि एक डिब्बे में 50 से अधिक गिलास अनार जूस तैयार हो जाता है। उसमें कुछ अनार भी रहता हे। वहीं इस मामले से खाद्य सुरक्षा एंव औषधि प्रशासन अनजान बना हुआ है। लोगों की सेहत बिगड़ रही और अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। वहीं तुर्कहिया गली के पास एक और जूस वाले के कारनामे की शिकायत लोगों ने की है। बताया कि मौसमी जूस में पानी मिलाकर देता है। मिलावट होने पर शिकायत करने पर दुकानदार झगड़ता है।
बोले जिला अभिहित अधिकारी
जिला अभिहित अधिकारी धर्मराज मिश्रा ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। टीम भेजकर सभी ठेले और पटरी पर जूस बेचने वाले के खिलाफ अभियान चलाकर जांच कराई जाएगी। मिलावट कर जूस बेचना गलत है। लोगों की सेहत के प्रति विभाग सजग है।