Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Varanasi High Speed Bolero rams into a trailer from behind two women killed five Injured

खड़े ट्रेलर में पीछे से घुसी तेज रफ्तार कार, दो महिलाओं की मौत, पांच घायल

वाराणसी में एक बड़े सड़क हादसे में दो महिलाओं की जान चली गई। एक बोलेरो गाड़ी पीछे से ट्रेलर में जा घुसी। इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। घायलों का इलाज जारी है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 11 Oct 2024 12:56 PM
share Share
Follow Us on

वाराणसी में एक बड़े सड़क हादसे में दो महिलाओं की जान चली गई। एक बोलेरो गाड़ी पीछे से ट्रेलर में जा घुसी। इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। घायलों का इलाज जारी है। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को मऊ के हलधरपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा में डीह तिलक ठाकुर के पास खड़े एक ट्रेलर से बोलेरो जीप के टकरा होने से दो महिलाओं की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। बोलेरो गाजीपुर से बलिया जा रही थी।

पुलिस की दी जानकारी के अनुसार बलिया जिले के नगर थाना क्षेत्र के गोठाई बलुआ और चकरा गांव की रहने वाली दो लड़कियों समेत पांच महिलाएं गुरुवार की शाम जीप से गाजीपुर स्थित एक मठ में दर्शन के लिए गयी थीं। शुक्रवार की सुबह ये सभी गाजीपुर से मऊ होते हुए बलिया जा रहे थे। सुबह करीब सवा छह बजे मऊ जिले के हलधरपुर थाना क्षेत्र के डीह तिलक ठाकुर गांव के पास चालक धनंजय यादव को झपकी आ जाने से बोलेरो सड़क पर खड़े ट्रेलर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया।

ये भी पढ़ें:LIVE: JPNIC जाने से रोकने पर अखिलेश की नीतीश से BJP को समर्थन वापस लेने की अपील

पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों ने टक्कर की आवाज सुनी तो मौके पर दौड़ पड़े। उन्होंने हादसे पर घायलों को देखा और जीप से कुल सात घायलों को बचाया और सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने गोठाई बलुआ निवासी 40 वर्षीय राधिका और 45 वर्षीय पार्वती को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज किया गया। घायलों में से तीन, जिनमें एक ढाई साल की बच्ची और एक 18 वर्षीय किशोरी शामिल थी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इन सभी का इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि ड्राइवर धनंजय यादव की हालत पूरी तरह से सामान्य बताई जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें