Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up Transfer of 17 IPS officers including IG DIG Range Captain of 8 districts in UP yogi adityanath

यूपी में आईजी, डीआईजी रेंज, 8 जिलों के कप्तान समेत 17 आईपीएस अफसरों के तबादले

यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मंगलवार को यूपी पुलिस में बड़ा बदलाव कर दिया। अलीगढ़ के आईजी, स्थापना बोर्ड के डीआईजी, 8 जिलों के पुलिस कप्तान समेत 17 आईपीएस अफसरों के तबाादले कर दिए गए।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानTue, 10 Sep 2024 04:38 PM
share Share

यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मंगलवार को यूपी पुलिस में बड़ा बदलाव कर दिया। अलीगढ़ के आईजी, स्थापना बोर्ड के डीआईजी, 8 जिलों के पुलिस कप्तान समेत 17 आईपीएस अफसरों के तबाादले कर दिए गए। शाहजहांपुर, झांसी, रायबरेली, सोनभद्र, औरेया, उन्नाव, महोबा और संभल के कप्तानों को बदला गया है।

डीजीपी मुख्यालय के मुताबिक अलीगढ़ के आईजी शलभ माथुर को आईजी स्थापना पुलिस मुख्यालय पद पर तैनाती दी गई है। यहां तैनात डीआईजी प्रभाकर चौधरी को अलीगढ़ का नया डीआईजी बनाया गया है। इसी तरह झांसी के एसएसपी राजेश एस को शाहजहांपुर का एसपी, 47 वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद के सेनानायक सुधा सिंह को झांसी का एसएसपी बनाया गया है। सोनभद्र के एसपी डॉ. यशवीर सिंह को रायबरेली का एसपी, उन्नाव के एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना को डीसीपी प्रयागराज, औरैया की एसपी चारु निगम को गाजियाबाद 47 वीं वाहिनी पीएसी का सेनानायक बनाया गया है। 

महोबा की एसपी अपर्णा गुप्ता को डीसीपी लखनऊ, शाहजहांपुर के एसपी अशोक कुमार मीना को सोनभद्र का एसपी, डीसीपी प्रयागराज दीपक कुमार को उन्नाव का एसपी, रायबरेली के एसपी अभिषेक कुमार अग्रवाल को डीसीपी आगरा, गोरखपुर के एएसपी नगर कृष्ण कुमार को सम्भल का एसपी बनाया गया है।

इसी तरह सम्भल के एसपी कुलदीप सिंह मुनावत को डीसीपी प्रयागराज, डीसीपी उत्तरी लखनऊ अभिजीत आर शंकर को औरैया का एसपी नियुक्त किया गया है। अलीगढ़ के एएसपी ग्रामीण पलाश बंसल को महोबा का एसपी, कुशीनगर के एएसपी अभिनव त्यागी को एएसपी नगर गोरखपुर, अलीगढ़ के एसीपी अमृत जैन को अलीगढ़ में ही एएसपी ग्रामीण बनाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें