टैक्स से कमाई के मामले में यूपी सबसे आगे, दो साल में ज्यादा भरा जाने लगा कर
यूपी का हर व्यक्ति दो साल में 7558 रुपये अधिक कर देने लगा है। वस्तुओं व सेवाओं के उपभोग की क्षमता बढ़ने से करों में हिस्सेदारी बढ़ी है। जीएसटी, वैट, आबकारी, स्टांप, परिवहन, खनन आदि करों में है।
महज दो साल के अंदर ही यूपी के लोग 7558 रुपये अतिरिक्त कर देने लगे हैं। लोगों की करों में हिस्सेदारी के इस बढ़े ग्राफ का सकारात्मक पक्ष यह है कि लोग वस्तुओं की खरीद व सेवाओं का उपभोग पहले के मुकाबले अधिक कर रहे हैं। जिसकी वजह से राज्य सरकार को जीएसटी, वैट, आबकारी, परिवहन, स्टांप, खनन, ऊर्जा आदि क्षेत्रों से अधिक राज्सव करों के रूप में मिल रहा है।
बीते वित्तीय वर्ष 2023-24 में यूपी के प्रत्येक व्यक्ति की करों में हिस्सेदारी बढ़कर 23530 रुपये सालाना हो गई। वहीं दो वर्ष पूर्व 2021-22 में प्रत्येक व्यक्ति पर महज 15990 रुपये का कर भार था। यह आंकड़ें बता रहे हैं कि यूपी के लोगों की वस्तुओं व सेवाओं के उपभोग की क्षमता तेजी से बढ़ रही है। प्रति व्यक्ति करों में हिस्सेदारी और राज्यों की करों से कमाई का यह ब्यौरा रिजर्व बैंक आफ इंडिया बुलेटिन (स्टेट फाइनेंसेज) में दिया गया है। प्रति व्यक्ति राजस्व प्राप्तियां की गणना 2011 की जनसंख्या के आधार पर है। बुलेटिन में देश के सभी राज्यों का ब्यौरा दिया गया है।
करों से कमाई के मामले में यूपी देश में सबसे आगे
करों से कमाई के मामले में यूपी इस समय देश का नंबर एक राज्य बना हुआ है। बीते वित्तीय वर्ष 2023-24 में यूपी सरकार को करों से 4 लाख 69 हजार 662 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी। वर्ष 2021-22 में राज्य सरकार ने करों से कुल 3 लाख 19 हजार 162 करोड़ रुपये कमाये थे यानी दो साल में ही राज्य सरकार की करों से कमाई में करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। राज्य सरकार की आय में वृद्धि होने से यूपी में विकास कार्यों को गति देने में मदद मिल रही है। जिससे सरकार लगातार इंफ्रास्ठ्रक्चर विकास से जुड़े बड़े कामों को अंजाम दे रही है।
कर देने के मामले में छोटे राज्यों के लोग सबसे आगे
प्रति व्यक्ति करों से कमाई के मामले में छोटे राज्य बड़े राज्यों से बहुत आगे हैं। अरुणांचल प्रदेश में प्रति व्यक्ति कर 152569 रुपये, गोवा में 123716 रुपये तथा सिक्किम के लोग 112818 रुपये सालाना राज्य सरकार को करों के रूप में दे रहे हैं।
देखें प्रमुख राज्यों की करों से कमाई और प्रति व्यक्ति की हिस्सेदारी (2023-24)। कुल कर राजस्व करोड़ रुपये में तथा प्रति व्यक्ति कर रुपये में।
राज्य कुल कर राजस्व प्रति व्यक्ति कर
उत्तर प्रदेश 469662 23530
बिहार 158949 15313
दिल्ली 54615 32509
उत्तराखंड 36164 35806
झारखंड 81899 24818
महाराष्ट्र 386876 34440
गुजरात 191420 31692
तमिलनाडु 243071 33713