Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up top news today 8 april yogi cabinate meeting fatehpur tripal murder weather crime politics updates akhilesh mayawati

UP Top News Today: यूपी में दोपहिया और चार पहिया गाड़ियां खरीदना हुआ महंगा, फतेहपुर में ट्रिपल मर्डर

यूपी में सरकार ने दोपहिया व चार पहिया वाहनों में वन टाइम टैक्स एक प्रतिशत बढ़ा दिया हे। इससे गाड़ी खरीदना अब थोड़ा महंगा होगा। उधर, फतेहपुर में एक किसान नेता, उनके बेटे और भाई की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई है।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 April 2025 10:12 PM
share Share
Follow Us on
UP Top News Today: यूपी में दोपहिया और चार पहिया गाड़ियां खरीदना हुआ महंगा, फतेहपुर में ट्रिपल मर्डर

UP Top News Today 08 April 2025: यूपी में सरकार ने दोपहिया व चार पहिया वाहनों में वन टाइम टैक्स एक प्रतिशत बढ़ा दिया हे। इससे गाड़ी खरीदना अब थोड़ा महंगा होगा। केबिनेट ने आज परिवहन विभाग के इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। 10 लाख से कम फोर वहीलर नॉन एसी वाहन पर 7 प्रतिशत टैक्स के बजाए अब 8 प्रतिशत लगेगा।

उधर, फतेहपुर में एक किसान नेता, उनके बेटे और भाई की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई है। इस हत्‍याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई है। गुस्‍साई भीड़ हत्‍यारोपियों की तत्‍काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए पुलिस को शव उठाने से रोक दिया। पुलिस लोगों को समझा बुझाकर आगे की कार्रवाई में जुटी है। पुलिस का कहना है कि जल्‍द ही हत्‍यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज

फतेहपुर में किसान नेता, बेटे और भाई की गोली मार कर हत्या, गुस्‍से में समर्थक

यूपी के फतेहपुर में मंगलवार भोर में एक किसान नेता, उनके बेटे और भाई की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई। इस तिहरे हत्‍याकांड से लोग गुस्‍से में हैं। गुस्‍साई भीड़ ने पुलिस को शव उठाने से रोक दिया है। लोगों का कहना है कि पहले हत्‍यारोपियों की गिरफ्तारी की जाए। इसके बाद ही शव उठाने देंगे।

घर का सारा सामान ले फरार हुई 2 बच्‍चों की मां, बॉयफ्रेंड ने पति से मांगे 50 हजार

संभल में दो बच्‍चों की एक मां ने गजब कर दिया। घर का सारा सामान लेकर वह कथित प्रेमी संग गायब हो गई है। पति का कहना है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पनपे रिश्ते ने उसके परिवार को बिखेर कर रख दिया। यह घटना संभल के गुन्नौर क्षेत्र के बबराला कस्बे की है। यहां रहने वाली दो बच्चों की मां अपने कथित प्रेमी के साथ घर छोड़कर फरार हो गई है।

UP Weather: तपतपाती गर्मी के बीच कल से बदलेगा मौसम, होगी बूंदाबांदी; गिरेगा पारा

लखनऊ में गर्मी अपने तेवर दिखाने लगी है लेकिन मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार से कुछ राहत मिलेगी। एक पश्चिमी विक्षोभ देश के उत्तर में सक्रिय हो गया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इसका असर दिखेगा। वहीं, लखनऊ समेत यूपी के अन्य हिस्सों में गुरुवार तक इसका असर आएगा।

गुड न्‍यूज: यूपी में तेज होगी रोडवेज की चाल, होगी 4 हजार बस कंडक्‍टरों की भर्ती

उत्तर प्रदेश रोडवेज में कंडक्टरों की बंपर भर्ती होगी। इससे रोडवेज बसों की चाल तेज होगी। परिवहन मुख्यालय प्रदेश भर में मुरादाबाद समेत चार हजार कंडक्टरों की भर्ती करेगा। आउट सोर्सिंग के आधार पर एक-एक हजार कंडक्टरों की आउट सोर्सिंग के आधार पर चरणबद्ध तरीके से चयन प्रक्रिया होगी।

40 साल तक मुकदमे में उलझाए रखा, हाई कोर्ट ने किराएदार पर लगाया 15 लाख जुर्माना

मकान मालिक और किराएदार के बीच विवाद की स्थिति में अक्‍सर सालों कानूनी प्रक्रिया चलती रहती थी। कई बार भविष्‍य में आ सकने वाली ऐसी ही दिक्‍कतों से घबड़ाकर मकान मालिक मकान या दुकान किराए पर देने से कतराते भी हैं लेकिन ऐसे ही एक विवाद में हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच का एक ऐसा फैसला आया है जो मिसाल बन सकता है।

6 दिन तक 23 लोगों ने छात्रा से किया गैंगरेप, वाराणसी में खौफनाक वारदात

वाराणसी में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां स्पोर्ट्स कॉलेज में एडमिशन की तैयारी कर रही पांडेयपुर की छात्रा से शहर के व्यस्ततम इलाकों में छह दिनों तक हैवानियत होती रही। गैंगरेप के इस मामले में लालपुर-पांडेयपुर थाने में रविवार देर रात छात्रा की मां की तहरीर पर 23 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

एटीएम के गबन किए रुपयों से होटल खरीदने की थी तैयारी, गड्ढे में दबाई थी रकम

एटीएम में डालने के दौरान 5.26 करोड़ रुपये का गबन करने वाले आरोपी इस रकम से देहरादून में होटल और बागपत में जमीन खरीदने की तैयारी कर रहे थे। हालांकि पुलिस ने आरोपियों की रिमांड की अवधि पूरी होने से पहले पुलिस ने गबन की गई धनराशि में से 4.61 करोड़ रुपये आरोपियों की निशानदेही पर बरामद कर लिए।

खुद बिना पढ़े चार साल से पढ़ा रहे हजारों शिक्षक, तैयार ही नहीं हो सका कोर्स

परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 शिक्षक भर्ती में चयनित बीएड डिग्रीधारी शिक्षक छह महीने का अनिवार्य प्रशिक्षण किए बगैर चार साल से अधिक समय से बच्चों को पढ़ा रहे हैं। इसके लिए राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) भी कम जिम्मेदार नहीं है।

यूपी की अन्‍य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' के साथ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें