UP Top News Today: ताजमहल की सुरक्षा बढ़ाई गई, महाराजगंज में संदिग्ध उपकरण मिलने से सनसनी
ताजमहल पर हाई अलर्ट घोषित किया गया है। खुफिया इनपुट के बाद एजेंसियों को सक्रिय कर दिया गया है। उधर, महाराजगंज में भारत-नेपाल सीमा के पास संदिग्ध उपकरण मिलने से सनसनी फैल गई। करमहिया गांव स्थित एक खेत में शुक्रवार की सुबह एक प्लास्टिक में संदिग्ध इलेक्ट्रॉनिक उपकरण देखे जाने से गांववाले हैरान रह गए।

UP Top News Today 03 May 2025: ताजमहल पर हाई अलर्ट घोषित किया गया है। खुफिया इनपुट के बाद एजेंसियों को सक्रिय कर दिया गया है। सीआईएसएफ के जवानों की संख्या बढ़ाकर डेढ़ गुना कर दी गई है। हर प्वांइट पर तीन से छह लोगों को तैनात किया गया है। पर्यटकों की चेकिंग के बाद उनका सामान बाहर ही रखवाया जा रहा है। केवल हैंडबैग को ही चेकिंग के बाद ले जाने की अनुमति है। पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला होने और ताजमहल से कुछ दूरी पर रेस्टोरेंट संचालक के भाई की हत्या के बाद स्मारक के अंदर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। खुफिया एजेंसियों के इनपुट के बाद स्मारक परिसर में चेकिंग से लेकर अंदर के हिस्से में लगातार चौकसी बरती जा रही है। रात में भी सीआईएसएफ के जवान स्मारक परिसर के कई प्वाइंट पर तैनात रहकर हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं।
उधर, महाराजगंज में भारत-नेपाल सीमा के पास संदिग्ध उपकरण मिलने से सनसनी फैल गई। निचलौल थाना क्षेत्र के करमहिया गांव स्थित एक खेत में शुक्रवार की सुबह एक प्लास्टिक में संदिग्ध इलेक्ट्रॉनिक उपकरण देखे जाने से गांववाले हैरान रह गए। नेपाल बार्डर से महज पांच किलोमीटर दूर इस घटना से जांच और सुरक्षा एजेंसियां भी तत्काल सक्रिय हो गईं। निचलौल पुलिस और एसएसबी की टीम पहुंची। डॉग स्क्वायड भी बुलाया गया। जांच-पड़ताल में यह बात सामने आई कि इलेक्ट्रानिक उपकरणों के सहारे कोई गुब्बारा उड़ाने का प्रयास कर रहा था, लेकिन प्रयोग सफल नहीं हो पाया। एजेसियों की जांच के बाद राहत मिली।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
गोरखपुर में हॉस्पिटल मैनेजर पर जानलेवा हमला, गोली मिस होने से बाल-बाल बची जान
गोरखपुर के बड़हलगंज में अंबेडकर चौराहे पर स्थित दुर्गावती हास्पिटल के प्रबंधक पर अज्ञात बदमाशों ने असलहे से जानलेवा हमला कर दिया। हालांकि गोली मिस होने के कारण वह बाल बाल बच गए। प्रबंधक ने घटना की लिखित सूचना पुलिस को दी है। इस घटना से प्रबंधक और उनके परिवार के लोग बुरी तरह डर गए हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: गोरखपुर में हॉस्पिटल मैनेजर पर जानलेवा हमला, गोली मिस होने से बाल-बाल बची जान
पूर्वा एक्सप्रेस के पहियों में लगी आग, पार्सल बोगी से धुआं उठता देख मचा हड़कंप
नई दिल्ली से हावड़ा जा रही डाउन की पूर्वा एक्सप्रेस में हाट एक्सल हो जाने से पहियों में आग लग गई। लोगों ने पार्सल बोगी से धुआं उठता देखता तो हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही रेल प्रशासन एक्टिव हो गया। आनन-फानन में ट्रेन को चंदौली मझवार स्टेशन के समीप रोक दिया गया। रेल कर्मचारी आग की ओर दौड़ पड़े।
पूरी खबर यहां पढ़ें: पूर्वा एक्सप्रेस के पहियों में लगी आग, पार्सल बोगीसे धुआं उठता देख मचा हड़कंप
एसीपी मोहसिन की ओर से अब पत्नी ने संभाला मोर्चा, IIT छात्रा भी कमिश्नर से मिली
आईआईटी छात्रा और एसीपी मोहसिन की कहानी पिछले पांच माह से शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है। पांच माह से चल रहे इस मामले में शुक्रवार को पहली बार मोहसिन की पत्नी मीडिया के सामने आयीं। मोहसिन पर लगे सभी आरोपों को उन्होंने नकारते हुए कहा कि वह पति के लिए अंतिम सांस तक लड़ेंगी। इस दौरान उनकी सास भी मीडिया से रूबरू हुईं और बेटे को निर्दोष बताया।
पूरी खबर यहां पढ़ें: एसीपी मोहसिन की ओर से अब पत्नी ने संभाला मोर्चा, IIT छात्रा भी कमिश्नर से मिली
संभल सीओ अनुज चौधरी का तबादला, '1 होली, 52 जुमा' बयान से आए थे चर्चा में
संभल में पिछले साल 24 नवंबर को हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद इस साल होली के दौरान अपने बयानों को लेकर चर्चा में आए संभल के सीओ अनुज चौधरी का तबादला हो गया है। संभल सर्किल से हटाकर उन्हें चंदौसी सर्किल में तैनात किया गया है। हालांकि यह सर्किल भी संभल जिले का ही हिस्सा है। अब संभल सर्किल की कमान सहायक पुलिस अधीक्षक (एसपी) आलोक भाटी संभालेंगे। उन्होंने अपना चार्ज ले भी लिया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: संभल सीओ अनुज चौधरी का तबादला, '1 होली, 52 जुमा' बयान से आए थे चर्चा में
पूर्व एमएलसी ने अवैध खनन से खड़ा किया हजारों करोड़ का साम्राज्य, भगोड़ा घोषित
सहारनपुर में बसपा के पूर्व एमएलसी और खनन माफिया हाजी इकबाल उर्फ बाला को भी आर्थिक भगोड़ा अपराधी घोषित करने की कवायद ईडी ने शुरू कर दी है। अवैध खनन से हजारों करोड़ का साम्राज्य खड़ा करने वाला इकबाल ईडी के लिए लम्बे समय से चुनौती बना हुआ है। पिछले कुछ समय से उसने दुबई में शरण ले रखी है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: पूर्व एमएलसी ने अवैध खनन से खड़ा किया हजारों करोड़ का साम्राज्य, भगोड़ा घोषित
आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, भर्ती से सैलरी तक अब सेवा निगम देखेगा
आउटसोर्स कर्मचारियों को अब एजेंसियों के उत्पीड़न से राहत मिलेगी। आउटसोर्स सेवा निगम के गठन के बाद भर्ती से लेकर तनख्वाह देने तक की जिम्मेदारी निगम ही संभालेगा। एजेंसियों को बाहर करने से सरकार को भी बचत होगी इसके अलावा कर्मचारियों के भी सेवा लाभ बढ़ेंगे।
पूरी खबर यहां पढ़ें: आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, भर्ती से सैलरी तक अब सेवा निगम देखेगा
बार्डर के पास महाराजगंज में संदिग्ध उपकरण मिला दौड़े-दौड़े पहुंची पुलिस-एसएसबी
महाराजगंज में भारत-नेपाल सीमा के पास संदिग्ध उपकरण मिलने से सनसनी फैल गई। निचलौल थाना क्षेत्र के करमहिया गांव स्थित एक खेत में शुक्रवार की सुबह एक प्लास्टिक में संदिग्ध इलेक्ट्रॉनिक उपकरण देखे जाने से गांववाले हैरान रह गए। नेपाल बार्डर से महज पांच किलोमीटर दूर इस घटना से जांच और सुरक्षा एजेंसियां भी तत्काल सक्रिय हो गईं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: बार्डर के पास महाराजगंज में संदिग्ध उपकरण मिला दौड़े-दौड़े पहुंची पुलिस-एसएसबी
UP के इस विभाग में 2000 से ज्यादा कर्मचारियों की सैलरी रोकने का आदेश, अनशन शुरू
फेशियल अटेंडेंस न दर्ज करवाने वाले 2000 से ज्यादा बिजली कर्मचारियों का अप्रैल का वेतन रोकने के आदेश मध्यांचल विद्युत वितरण निगम ने जारी कर दिए हैं। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने आदेश पर ऐतराज जताया है। शुक्रवार से निजीकरण के खिलाफ बिजली कर्मचारियों का क्रमिक अनशन शक्ति भवन पर शुरू हो गया।
पूरी खबर यहां पढ़ें: UP के इस विभाग में 2000 से ज्यादा कर्मचारियों की सैलरी रोकने का आदेश, अनशन शुरू
सरकार मर्दों पर भी ध्यान दे…, वीडियो में पत्नी पर आरोप लगा माथे पर मार ली गोली
दो बेटियों के साथ डेढ़ महीने से मायके में रह रही पत्नी पर धोखा देने का आरोप लगा युवक ने माथे पर गोली मारकर जान दे दी। मरने से पहले उसने एक वीडियो में सरकार से अपील करते हुए कहा कि मर्दों पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए। उसने कहा कि झूठी औरतों की वजह से घरों के चिराग बुझ रहे हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: सरकार मर्दों पर भी ध्यान दे…, वीडियो में पत्नी पर आरोप लगा माथे पर मार ली गोली
'शादी है, किसी को पता नहीं चलेगा', निकाह से पहले भाई ने बहन से किया रेप
लखनऊ के पारा कोतवाली क्षेत्र में एक महिला ने अपने सगे भाई के खिलाफ दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपित ने निकाह से पहले बहन के साथ गंदी हरकत की थी। विरोध पर उसने बहन को धमका कर कहा था कि कुछ दिन में तुम्हारी शादी है, किसी को कुछ पता नहीं चलेगा।
पूरी खबर यहां पढ़ें: 'शादी है, किसी को पता नहीं चलेगा', निकाह से पहले भाई ने बहन से किया रेप
सगाई तय होने के बाद से लड़की को धमका रहा था, दरवाजा खटखटाया; खुलते ही चलाई गोली
गोरखपुर के सिविल लाइंस स्थित पीडब्ल्यूडी कॉलोनी में शुक्रवार की दोपहर में एक सिरफिरे ने दो सगी बहनों को गोली मारने के बाद खुद भी जान देने की कोशिश की। वह रिश्ते में लड़कियों का मौसेरा भाई बताया जा रहा है। सिरफिरा मनदीप पूजा की सगाई की तारीख तय होने के बाद से ही धमकी दे रहा था। वह धमकाता था कि शादी नहीं होने देगा।
पूरी खबर यहां पढ़ें: सगाई तय होने के बाद से लड़की को धमका रहा था, दरवाजा खटखटाया; खुलते ही चलाई गोली