Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up top news today 12 august news updates rain alert floods cm yogi akhilesh yadav mayawati

UP Top News Today: कार में इंजीनियरिंग छात्रा से रेप, युवक के शरीर से निकली बच्‍चेदानी

UP Top News Today: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 3 दिनों तक विधानसभा के आसपास वाहनों का रास्ता बदला रहेगा। 15 अगस्त को मुख्य परेड के दौरान वाहनों के लिए डायवर्जन लागू रहेगा।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 Aug 2024 02:26 PM
share Share
Follow Us on

UP Top News Today: आगरा में नेशनल हाईवे पर दस अगस्त की रात कार में एक इंजीनियरिंग छात्रा से दुराचार का मामला पुलिस तक पहुंचा है। पुलिस ने लखनऊ निवासी छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। आरोपित कॉलेज का सीनियर है। कॉलेज से हाल ही में उसकी पढ़ाई पूरी हुई है।

पुरुष के शरीर में महिलाओं के प्रजनन अंग! यह अजब-गजब स्थिति हर्निया की सर्जरी कराने आए एक युवक के शरीर में पाई गई। उसकी कमर के निचले हिस्से में मूत्र मार्ग के पास ही बच्चेदानी (यूट्रस) और अंडाशय (ओवरी) मौजूद मिले। दोनों अंग अर्द्धविकसित थे।

पढ़ें यूपी की टॉप खबरें:

 

लड़की पर चढ़ा शादीशुदा महिला से प्‍यार का बुखार, कानपुर से कुशीनगर पहुंची

कुशीनगर में एक लड़की एक शादीशुदा महिला से शादी की जिद पर अड़ गई है। लड़की का दावा है कि वह महिला और उसके बच्‍चे के साथ कानपुर में रह रही थी। महिला अपने मायके कुशीनगर आ गई तो लडकी भी उसके पीछे-पीछे आ गई। आरोप है कि यहां महिला के घरवालों ने लड़की को एक कमरे में बंद कर दिया।

पूरी खबर यहां पढ़ें: लड़की पर चढ़ा शादीशुदा महिला से प्‍यार का बुखार, कानपुर से कुशीनगर पहुंची

हनीट्रैप वाला होटल, फंसाकर बुलाती हैं महिलाएं; पुलिसवाले करते हैं दबिश का ड्रामा

मेरठ में हनीट्रेप गैंग के सदस्य केडी शर्मा के कुटी चौराहे के पास मौजूद होटल रॉयल स्टार पर पुलिस ने छापा मारा और महिलाओं समेत कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने होटल पर सील के लिए संबंधित विभाग को रिपोर्ट भेजी है। केडी शर्मा कुछ पुलिसकर्मियों के साथ हनीट्रैप का गिरोह चला रहा था। गिरोह में शामिल महिलाएं लोगों को फंसाकर बुलाती थी और पुलिसकर्मी दबिश का ड्रामा कर पकड़ लेते थे।

पूरी खबर यहां पढ़ें: हनीट्रैप वाला होटल, फंसाकर बुलाती हैं महिलाएं; पुलिसवाले करते हैं दबिश का ड्रामा

श्री कृष्‍ण जन्‍मभूमि विवाद में हाईकोर्ट में आज से ट्रायल, सिंगल बेंच में सुनवाई

श्री कृष्‍ण जन्‍मभूमि और शाही ईदगाह मस्‍जिद विवाद का आज से इलाहाबाद हाईकोर्ट में ट्रायल शुरू हो गया है। इससे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक अगस्त को अंतरिम फैसला सुनाते हुए हिंदू पक्ष की याचिकाओं को सुनवाई के योग्य माना था और मुस्लिम पक्ष की आपत्तियां खारिज कर दी थीं।

पूरी खबर यहां पढ़ें: श्री कृष्‍ण जन्‍मभूमि विवाद में हाईकोर्ट में आज से ट्रायल, सिंगल बेंच में सुनवाई

इंजीनियरिंग छात्रा से चलती कार में रेप, अर्द्धनग्न अवस्था में गाड़ी से फेंका

छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह विवि के कैंपस से इंजीनियरिंग कर रही है। पिंड बलूची रेस्टोरेंट के मोड पर सीनियर ने उसे जबरन कार में खींच लिया। कार में बीच में पर्दा लगा था। ताकि चालक पीछे यह नहीं देख सके कि क्या हो रहा है। आरोपित ने उसके हाथ बांध दिए। उसके साथ दुराचार किया। उसकी जान को खतरा है।

पूरी खबर यहां पढ़ें: इंजीनियरिंग छात्रा से चलती कार में रेप, अर्द्धनग्न अवस्था में गाड़ी से फेंका

BMW संग बॉयफ्रेंड की फोटो शादी के बाद निकली फर्जी, दुल्‍हनिया थाने पहुंची

सोशल मीडिया आभासी दुनिया है। कौन कितना सच बोल रहा है तत्काल पता नहीं चलता। एक युवती को जब तक अपने प्रेमी की हकीकत पता चली देर हो चुकी थी। दोनों ने शादी कर ली थी। युवती को बाद में पता चला कि जो फोटो युवक उसे भेजता था, वे फर्जी थीं। उसके पास बीएमडब्ल्यू नहीं है। बॉयफ्रेंड से हसबैंड बने शख्‍स का राज खुलने पर युवती के पैरों तले जमीन खिसक गई। वह थाने पहुंच गई।

पूरी खबर यहां पढ़ें: BMW संग बॉयफ्रेंड की फोटो शादी के बाद निकली फर्जी, दुल्‍हनिया थाने पहुंची

सिलीगुड़ी से गाउंड रिपोर्ट: बांग्लादेश बार्डर पर लगी ट्रकों की कतार

शेख हसीना की सत्ता जाने से पहले बांग्लादेश से रोजाना 1200 से 1400 लोग भारत घूमने आते थे लेकिन इन दिनों वहां से सिर्फ ट्रक आ रहे हैं। सीमा के इस पार से लोगों ने दूसरी ओर जलते हुए मकान देखे हैं। भारतीय सुरक्षा बलों को सूचना भी दी। मोबाइल, इंटरनेट के जरिए भी सूचनाएं नहीं मिल पा रही हैं। जो आ भी रही हैं वह काफी पहले की हैं।

पूरी खबर यहां पढ़ें: सिलीगुड़ी से गाउंड रिपोर्ट: बांग्लादेश बार्डर पर लगी ट्रकों की कतार

UP के कई जिलों में भारी बारिश से नदियां उफनाईं, मौसम विभाग ने की ये भविष्‍यवाणी

मॉनसून पूरे यूपी पर मेहरबान है। पूरब से लेकर पश्चिम तक झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है। रविवार को श्रावस्ती, गोण्डा, कौशाम्बी, चंदौली, महोबा, अमरोहा, मुजफ्फरनगर को छोड़कर राज्य के हर जिले में अच्छी बारिश हुई। रविवार को सर्वाधिक वर्षा बस्ती में 40.1 मिलीमीटर दर्ज की गई है। भारी बारिश के चलते कई नदियां खतरे के निशान को पार कर गई हैं।

पूरी खबर यहां पढ़ें: UP के कई जिलों में भारी बारिश से नदियां उफनाईं, मौसम विभाग ने की ये भविष्‍यवाणी

लखनऊ में परेड रिहर्सल के लिए आज से विधानसभा मार्ग पर बदला रहेगा ट्रैफिक

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तीन दिनों तक विधानसभा के आसपास वाहनों का रास्ता बदला रहेगा। डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि 15 अगस्त की परेड के मद्देनजर ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। यह डायवर्जन 12 अगस्त को रिहर्सल 13 अगस्त को फुल ड्रेस रिहर्सल होगा और 15 अगस्त को मुख्य परेड के दौरान वाहनों के लिए डायवर्जन लागू रहेगा।

पूरी खबर यहां पढ़ें: लखनऊ में परेड रिहर्सल के लिए आज से विधानसभा मार्ग पर बदला रहेगा ट्रैफिक

फिर सपा-कांग्रेस की मुश्किल बढ़ेगी या BJP की? उपचुनाव को लेकर मायावती का ये ऐलान

लोकसभा चुनाव के बाद अब यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनावों में भी बसपा कहीं सपा-कांग्रेस तो कहीं भाजपा की मुश्किलें बढ़ा सकती है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी में 10 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को प्रतिष्ठा का सवाल बनाते हुए दमदारी से लड़ने का ऐलान किया है।

पोर्न वीडियो देखने पर गिरफ्तारी का डर दिखाकर 1.71 लाख वसूले, जेल भेजने की धमकी

साइबर शातिर ने कैंट निवासी कारोबारी को गिरफ्तारी और जेल जाने का डर दिखाकर 1.71 लाख रुपये खाते में स्थानांतरित करवा लिया। शातिर ने खुद को लखनऊ साइबर सेल अधिकारी बताकर कॉल किया और कारोबारी को डराया कि पोर्न वीडियो देखने पर उनके खिलाफ केस दर्ज है और जेल जा सकते हैं।

पूरी खबर यहां पढें: पोर्न वीडियो देखने पर गिरफ्तारी का डर दिखाकर 1.71 लाख वसूले, जेल भेजने की धमकी

यूपी की अन्‍य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' के साथ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें