UP Top News Today: सीएम योगी ने स्कूल चलो अभियान का किया शुभारंभ, सफाई कर्मी को 33 करोड़ का आयकर नोटिस
- मुख्यमंत्री योगी आज बरेली के मैराथन दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने बरेली में 933 करोड़ की 132 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उधर, अलीगढ़ में जूस विक्रेता, ताला कारीगर के बाद आयकर विभाग ने चंडौस के एक सफाई कर्मचारी को पैन कार्ड पर 33.88 करोड़ के कारोबार पर नोटिस जारी किया है।

UP Top News Today 1 April 2025: मुख्यमंत्री योगी आज बरेली के मैराथन दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने बरेली में 933 करोड़ की 132 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके साथ ही 2,554 नई एंबुलेंस का फ्लैग ऑफ, ‘स्कूल चलो अभियान’ और ‘विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया।
उधर, अलीगढ़ में जूस विक्रेता, ताला कारीगर के बाद आयकर विभाग ने चंडौस के एक सफाई कर्मचारी को पैन कार्ड पर 33.88 करोड़ के कारोबार पर नोटिस जारी किया है। आयकर नोटिस देखकर सफाई कर्मचारी सदमे में आ गया। नोटिस इनसाइट पोर्टल पर आई सूचना के आधार पर दिया गया है।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
पूर्वी यूपी में मौसम की आंख मिचौली जारी, 2 दिन बाद बढ़ेगी रात की गर्मी
उत्तर प्रदेश में प्रचंड गर्मी की आहट हो गई है। इस बीच पूर्वी यूपी में मौसम की आंख मिचौली चल रही है। दिन में सूरज तेवर दिखा रहा है। आंखें लाल कर लोगों के पसीने छुड़ा रहा है। दिन का तापमान सामान्य से अधिक हैं। वहीं दूसरी तरफ चंद्रमा की शीतलता पूर्वांचलवासियों को राहत दे रही है। रात में पारा सामान्य से नीचे चला गया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: पूर्वी यूपी में मौसम की आंख मिचौली जारी, 2 दिन बाद बढ़ेगी रात की गर्मी
आगरा मेट्रो के दोनों ओर बन सकेंगी बहुमंजिला इमारतें, मास्टर प्लान में मंजूरी
आगरा मेट्रो रेल परियोजना के दोनों ओर अब बहुमंजिला इमारतें बनाई जा सकेंगी। आगरा विकास प्राधिकरण के मास्टर प्लान-2031 में आगरा मेट्रो रेल परियोजना के ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट प्लान (टीओडी प्लान) को भी मंजूरी मिल गई है। अब ट्रैक के दोनों ओर आठ से लेकर 14 मंजिला इमारतें बनाई जा सकेंगी।
पूरी खबर यहां पढ़ें: आगरा मेट्रो के दोनों ओर बन सकेंगी बहुमंजिला इमारतें, मास्टर प्लान में मंजूरी
चूहे बिलबिलाते हैं, लेकिन दुस्साहस नहीं कर पाते; 8 साल से दंगे नहीं होते: योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बरेली से स्कूल चलो अभियान और विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके एक जनसभा को संबोधित करते हुए विरोधियों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि ये वही बरेली है जहां 2017 के पहले, वर्ष में 5, 7, 10 दंगे हुआ करते थे।
पूरी खबर यहां पढ़ें: चूहे बिलबिलाते हैं, लेकिन दुस्साहस नहीं कर पाते; 8 साल से दंगे नहीं होते: योगी
'सड़कों पर सिर्फ मुस्लिम नमाज नहीं पढ़ते', मेरठ में लहराए विवादित पोस्टर
ईद की नमाज के बाद भीड़ में शामिल कुछ युवकों ने शाही ईदगाह के बाहर विवादित बैनर-पोस्टर लहराए। इस पोस्टर पर लिखा था सड़कों पर सिर्फ मुस्लिम नमाज नहीं पढ़ते हैं, बाकी आयोजन भी होते हैं। कई लोग वक्फ बिल के विरोध में काली पट्टी बांधकर आए और कुछ ने फलिस्तीन का समर्थन किया। पुलिस ने कई लोगों की काली पट्टी उतरवाई।
पूरी खबर यहां पढ़ें: 'सड़कों पर सिर्फ मुस्लिम नमाज नहीं पढ़ते', मेरठ में लहराए विवादित पोस्टर
आगरा में छात्रा के साथ छेड़छाड़, विरोध करने पर बुआ को जूतों से पीटा
आगरा के बरहन के आंवलखेड़ा चौकी क्षेत्र में दलित छात्रा से छेड़छाड़ हुई। भाई ने आरोपित के घर शिकायत की तो उससे मारपीट की गई। चौकी पुलिस से शिकायत करने पर समझौते का दबाव बनाया गया। यही नहीं आरोपित पक्ष ने छात्रा की बुआ को जूते से भी पीटा। मामले के तूल पकड़ने पर पुलिस ने अब केस दर्ज किया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: आगरा में छात्रा के साथ छेड़छाड़, विरोध करने पर बुआ को जूतों से पीटा
जूस विक्रेता, ताला कारीगर के बाद सफाई कर्मी को नोटिस, पैन पर 33 करोड़ का कारोबार
अलीगढ़ में जूस विक्रेता, ताला कारीगर के बाद आयकर विभाग ने चंडौस के एक सफाई कर्मचारी को पैन कार्ड पर 33.88 करोड़ के कारोबार पर नोटिस जारी किया है। आयकर नोटिस देखकर सफाई कर्मचारी सदमे में आ गया। नोटिस इनसाइट पोर्टल पर आई सूचना के आधार पर दिया गया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: जूस विक्रेता, ताला कारीगर के बाद सफाई कर्मी को नोटिस, पैन पर 33 करोड़ का कारोबार
हर अच्छे काम का विरोध होता है, वक्फ संशोधन बिल के विरोध पर बोले सीएम योगी
एक तरफ जब केंद्र सरकार वक्फ संशोधन बिल को संसद के पटल पर रखने की तैयारी में है तभी सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में इस विषय पर खुलकर अपनी राय रखी है। इस बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हर अच्छे काम का विरोध होता है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: हर अच्छे काम का विरोध होता है, वक्फ संशोधन बिल के विरोध पर बोले सीएम योगी
महाकुंभ का अर्थव्यवस्था पर असर जांचेगी सरकार, जिलों से मांगा लेखाजोखा
महाकुंभ-2025 से उत्तर प्रदेश की आर्थिक स्थिति में क्या बदलाव आया, इसका आकलन शुरू हो गया है। प्रदेश सरकार ने सटिक आकलन के लिए प्रदेश ने 11 जिलों से महाकुंभ मेला के दौरान हुए आय-व्यय का विस्तृत ब्योरा मांगा है। 11 जिलों में प्रयागराज और इसके आसपास के साथ ही प्रदेश के वे जिले भी शामिल किए गए हैं, जहां महाकुम्भ में आए श्रद्धालु गए।
पूरी खबर यहां पढ़ें: महाकुंभ का अर्थव्यवस्था पर असर जांचेगी सरकार, जिलों से मांगा लेखाजोखा
तबादले के लिए आज से अप्लाई कर सकेंगे प्राइमरी टीचर, 15 मई को जारी होंगे आदेश
उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों का इंतजार खत्म हुआ पारस्परिक तबादले के लिए आवेदन मंगलवार से शुरू होंगे। पारस्परिक अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण के लिए एक से 11 अप्रैल तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होंगे जबकि जिले के अंदर पारस्परिक तबादले के लिए शिक्षक दो से 11 अप्रैल तक ऑनलाइन पंजीकरण करेंगे।
पूरी खबर यहां पढ़ें: तबादले के लिए आज से अप्लाई कर सकेंगे प्राइमरी टीचर, 15 मई को जारी होंगे आदेश
यूपी के इन खंड शिक्षा अधिकारियों को पुरानी पेंशन का तोहफा, आदेश जारी
2006 बैच के 187 खंड शिक्षाधिकारियों (बीईओ) को पुरानी पेंशन का तोहफा मिला है। अपर शिक्षा निदेशक बेसिक कामता राम पाल की ओर से 28 मार्च को पुरानी पेंशन स्वीकृत करने संबंधी आदेश जारी हुआ। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से 12 जुलाई 2003 को जारी विज्ञापन के आधार पर इन अधिकारियों का चयन हुआ था।
पूरी खबर यहां पढ़ें: यूपी के इन खंड शिक्षा अधिकारियों को पुरानी पेंशन का तोहफा, आदेश जारी
'सड़कों पर सिर्फ मुस्लिम नमाज नहीं पढ़ते', मेरठ में लहराए विवादित पोस्टर
ईद की नमाज के बाद भीड़ में शामिल कुछ युवकों ने शाही ईदगाह के बाहर विवादित बैनर-पोस्टर लहराए। इस पोस्टर पर लिखा था सड़कों पर सिर्फ मुस्लिम नमाज नहीं पढ़ते हैं, बाकी आयोजन भी होते हैं। कई लोग वक्फ बिल के विरोध में काली पट्टी बांधकर आए और कुछ ने फलिस्तीन का समर्थन किया। पुलिस ने कई लोगों की काली पट्टी उतरवाई।
पूरी खबर यहां पढ़ें: 'सड़कों पर सिर्फ मुस्लिम नमाज नहीं पढ़ते', मेरठ में लहराए विवादित पोस्टर
छह साल के बच्चे ने स्कूटी स्टार्ट की और घुमा दिया एक्सीलेटर, सड़क पर हड़कंप
छह साल के बच्चे ने स्कूटी चला दी। अभी कोई कुछ समय पाता तब तक बच्चे ने स्कूटी स्टार्ट कर दी और एक्सीलरेटर घुमा दिया। कुछ ही सेकेंड में उस समय वहां मौजूद लोगों के बीच हडकंप मच गया। स्कूटी चल पड़ी और सड़क की दूसरी तरफ जाकर दूसरी बाइक से टकरा गई। यह सब हुआ बच्चे के बाबा की चूक से।
पूरी खबर यहां पढ़ें: छह साल के बच्चे ने स्कूटी स्टार्ट की और घुमा दिया एक्सीलेटर, सड़क पर हड़कंप