दिवाली पर आफत! यूपी से पंजाब रूट की कई ट्रेनें कैंसिल, कई के बदले रूट, देखें लिस्ट
18 से 23 अक्तूबर तक रामनगर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस समेत कई ट्रेन को शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन, अतिरिक्त अस्थाई ठहराव कर चलाया जाएगा। देखें शेड्यूल और लिस्ट।
अंबाला मंडल के चंडीगढ़ स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या-1, 2, 3 एवं 4 तथा चंडीगढ़ कॉनकोर्स एरिया में गर्डर कार्य हेतु ब्लॉक रहेगा। इसलिए 18 से 23 अक्तूबर तक रामनगर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस समेत कई ट्रेन को शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन, अतिरिक्त अस्थाई ठहराव कर चलाया जाएगा। जालंधर कैण्ट स्टेशन पर भी इंजीनियरिंग कार्य हेतु 17 से 23 अक्तूबर तक ब्लॉक है।
इन ट्रेनों के बदले रूट
- 16 से 22 अक्तूबर तक- 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग लुधियाना-फिल्लौर-फगवाड़ा-जलंधर सिटी के स्थान पर लुधियाना-फिल्लौर-नकोदर-जलंधर सिटी के रास्ते चलेगी।- 18, 20 एवं 23 अक्तूबर- 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग जलंधर सिटी-लुधियाना के स्थान पर जलंधर सिटी-नकोदर-फिल्लौर-लुधियाना के रास्ते चलाई जाएगी।
शार्ट टर्मिनेट/ऑरिजिनेट
- 21 अक्तूबर-12527 रामनगर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस चण्डीगढ़ के स्थान पर अम्बाला में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी अम्बाला से चंडीगढ़ के मध्य निरस्त रहेगी।
- 21 अक्तूबर-12528 चण्डीगढ़-रामनगर एक्सप्रेस अम्बाला से चलाई जाएगी। यह गाड़ी चंडीगढ़ से अम्बाला के मध्य निरस्त रहेगी।
अतिरिक्त/अस्थाई ठहराव
- 20 अक्तूबर-15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस का चंडीगढ़ के स्थान पर साहिबजादा अजीत सिंह नगर मोहाली स्टेशन
- 21 अक्तूबर-15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस का चंडीगढ़ के स्थान पर साहिबजादा अजीत सिंह नगर मोहाली स्टेशन
- 18 से 23 अक्तूबर- 15011 लखनऊ जं0-चंडीगढ़ एक्सप्रेस का चंडीगढ़ के स्थान पर घग्घर स्टेशन
नियंत्रित कर चलेंगी ये ट्रेन
- 17 से 23 तक-14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस 30 मिनट
- 17 से 23 तक- 14649/14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस 30 मिनट
- 18, 20 एवं 22 को 04651 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी 60 मिनट
- 19 अक्तूबर को 14615 लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस 60 मिनट
- 18 से 24 तक 14650/14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस 15 मिनट
- 23 अक्तूबर-14604 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस 15 मिनट
23 अक्टूबर को प्रयागराज से चलेगी त्रिवेणी
सिंगरौली से 22 अक्तूबर को चलने वाली 15073 सिगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस सिंगरौली के स्थान पर 23 अक्तूबर प्रयागराज से चलाया जाएगा। यह ट्रेन सिंगरौली और प्रयागराज के बीच निरस्त रहेगी।
शॉर्ट टर्मिनेट ऑरिजिनेट होकर चलेंगी
20 को15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस अमृतसर के स्थान पर चंडीगढ़ में यात्रा समाप्त करेगी। 19 को 22551 दरभंगा-जलंधर सिटी एक्सप्रेस जलंधर सिटी के स्थान पर अम्बाला कैंट में यात्रा समाप्त करेगी। 21 को 15532 अमृतसर के स्थान पर चंडीगढ़ से चलेगी।