Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP to Bihar three new Diwali Chhath Puja special Train Announced Metro will be Closed for 3 hours

त्योहार पर यूपी-बिहार की चलेंगी 3 स्पेशल ट्रेनें, आगरा में मेट्रो सेवा रहेगी बंद

भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। गाड़ी सं. 09449/09450 अहमदाबाद-गोरखपुर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन अहमदाबाद से 30 अक्तूबर, 6, 13, 20, 27 नवंबर को प्रत्येक बुधवार को और गोरखपुर से 1, 8, 15, 22, 29 नवंबर को प्रत्येक शुक्रवार चलेगी।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, आगराWed, 30 Oct 2024 08:13 AM
share Share

भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। गाड़ी सं. 09449/09450 अहमदाबाद-गोरखपुर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन अहमदाबाद से 30 अक्तूबर, 6, 13, 20, 27 नवंबर को प्रत्येक बुधवार को और गोरखपुर से 1, 8, 15, 22, 29 नवंबर को प्रत्येक शुक्रवार चलेगी। ट्रेन अहमदाबाद से रात 10 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 1.40 बजे और गोरखपुर से सुबह 7.30 बजे चलकर रात 9 बजे आगरा फोर्ट पहुंचेगी। गाड़ी सं. 09125/09126 वड़ोदरा-छपरा-वड़ोदरा (वाया-अयोध्या धाम, गोरखपुर) स्पेशल ट्रेन वड़ोदरा से 30 अक्तूबर को और छपरा से 31 अक्तूबर को चलेगी।

ट्रेन वड़ोदरा से रात 12.25 बजे चलेगी और दोपहर 1.40 बजे और छपरा से दोपहर 12 बजे चलकर अगले दिन सुबह 6 बजे आगरा फोर्ट पहुंचेगी। गाड़ी सं. 07617/07618 काचेगुडा-हजरत निजामुद्दीन-काचेगुडा स्पेशल ट्रेन हजरत निजामुद्दीन से 6, 13, 20 नवंबर को प्रत्येक बुधवार संचालित होगी। ट्रेन का ठहराव आगरा कैंट स्टेशन पर होगा।

ये भी पढ़ें:रईस महिलाओं को नशीला प्रोटीन शेक देकर ब्लैकमेल करता था जिम ट्रेनर

दीवाली पर आगरा में तीन घंटे पहले बंद हो जाएगी मेट्रो सेवा
दीवाली पर आगरा में मेट्रो सेवा तीन घंटे पहले बंद हो जाएगी। 31 अक्तूबर को सुबह 6 बजे से शाम सात बजे तक ही यात्री मेट्रो का सफर कर सकेंगे। ये जानकारी उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने जारी की है। उन्होंने त्योहार को देखते हुए सेवाएं तीन घंटे पहले बंद करने का फैसला किया है।

बता दें कि आगरा में प्रायोरिटी कॉरिडोर के तहत यात्रियों के लिए मेट्रो सेवा संचालित हो रही है। यहां प्रत्येक दिन 10 से 12 हजार यात्री सफर कर रहे हैं। छह स्टेशनों के बीच मेट्रो चल रही है। अब दीवाली पर मेट्रो का संचालन तीन घंटे पूर्व हो जाएगा। मेट्रो के उप महाप्रबंधक जनसंपर्क विभाग पंचानन मिश्रा ने बताया कि आगरा मेट्रो की आखिरी ट्रेन रात्रि सात बजे ताज पूर्वी गेट से चलेगी, जो मनकामेश्वर तक जाएगी। इसके बाद दूसरे दिन से सेवाएं यथावत रहेंगी। अभी छह स्टेशनों के बीच सुबह छह बजे से रात दस बजे तक मेट्रो का संचालन हो रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें