Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Sitapur two men burnt alive after bike crashed in High tension electric pole

बाइक अनियंत्रित होकर हाई टेंशन लाइन के पोल में जा भिड़ी, जिंदा जले दो युवक, नहीं मिला बचने का मौका

  • सीतापुर में भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। लहरपुर-बिसवां मार्ग पर हाईटेशन लाईन के एक खंभे से एक बाइक के टकरा जाने से बाइक में आग लग गई। जिससे बाइक पर सवार दोनों युवक जिंदा जलकर राख हो गए।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, संवाददाता, सीतापुरSat, 15 March 2025 07:00 AM
share Share
Follow Us on
बाइक अनियंत्रित होकर हाई टेंशन लाइन के पोल में जा भिड़ी, जिंदा जले दो युवक, नहीं मिला बचने का मौका

सीतापुर में भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। लहरपुर-बिसवां मार्ग पर हाईटेशन लाईन के एक खंभे से एक बाइक के टकरा जाने से बाइक में आग लग गई। जिससे बाइक पर सवार दोनों युवक जिंदा जलकर राख हो गए। घटना तालगांव थाना क्षेत्र में हुई है। इस घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। दो लोगों के जिंदा जलने की खबर फैलते ही लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। दोनों के शव पहचाने भी नहीं जा रहे थे। बताया जा रहा है कि युवकों को बचने का मौका नहीं मिला।

जानकारी के अनुसार तालगांव थाना क्षेत्र के कला बहादुरपुर गांव के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर हाईटेंशन लाइन के विद्युत पोल से टकरा गई। जिससे बाइक में आग लग गई और बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही जलकर दर्दनाक मौत हो गई। बाइक भी जलकर राख हो गयी। ऐसे में घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। दो युवकों के जिंदा जल जाने की घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे को लेकर लोगों से आवश्यक पूछताछ की।

ये भी पढ़ें:होली में शराब पीकर चीखना दुकानदार को गाली दी, विरोध पर ईंट से कूचकर हत्‍या

मृतकों की जेब में मिले मोबाइल फोन व दस्तावेजों के आधार पर दोनों युवकों की पहचान जीतेन्द्र उम्र 30 पुत्र मोतीलाल गौतम निवासी गांव मालीपुर थाना सदरपुर एवं उमेश 30 पुत्र विनोद कुमार निवासी गांव भौरी थाना रामपुर कलां के रूप में हुई। परिजन ने इनकी पहचान वीडियो फोन काल के आधार पर की। युवकों की मौत के घर-परिवार में मातम फैल गया। पल भर में होली की खुशियां गम में बदल गईं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।