लखनऊ के बाद शाहजहांपुर में पुष्पा 2 के शो को लेकर बवाल, हाउस फुल होने पर 150 वाला टिकट 300 में ब्लैक
अंबा टाकीज में पुष्पा टू फिल्म का टिकट न मिलने पर हंगामा हो गया। एक दर्शक की वीडियो वायरल हुई है, जिसमें वह टिकट ब्लैक होने का आरोप लगा रहा है, उसकी हां में हां भी कई लोग मिला रहे हैं।
यूपी में शाहजहांपुर के अंबा सिनेमा में इन दिनों पुष्पा टू फिल्म देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक पहुंच रहे हैं। सभी शो हाउसफुल हो रहे हैं। टिकट के लिए मारामारी हो रही है, दो तीन दिन पहले मारपीट तक हो चुकी है। इसी क्रम में बुधवार को अंबा टाकीज में पुष्पा टू फिल्म का टिकट न मिलने पर हंगामा हो गया। एक दर्शक की वीडियो वायरल हुई है, जिसमें वह टिकट ब्लैक होने का आरोप लगा रहा है, उसकी हां में हां भी कई लोग मिला रहे हैं। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल फोटो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
जानकारी के अनुसार सेहरामऊ दक्षिणी निवासी गणेश तिवारी पुष्पा टू फिल्म देखने के लिए बुधवार शाम को अंबा सिनेमा में गए, लेकिन वहां टिकट विंडो पर हाउस फुल होने की जानकारी दी गई, इसके बाद गणेश तिवारी पूरी तरह से बिफर गए। बोले कि पुष्पा टू फिल्म के बहाने लोग कमाई कर रहे हैं। डेढ़ सौ का टिकट 300 रुपये में बेचा जा रहा है। वह बोले, इसकी शिकायत वह प्रशासन से करेंगे। इसके बाद वह विंडो पर जाकर कहते है कि क्या टिकट मिलेगा, अंदर बैठा कर्मचारी मना कर देता है। इसके बाद गणेश तिवारी गुरुवार का टिकट एडवांस मांगते हैं तो कर्मचारी एडवांस बुकिंग होने से मना कर देता है।
लखनऊ में हुई थी झड़प, छह लोग गिरफ्तार
लखनऊ के एक सिनेमाघर में फिल्म 'पुष्पा 2' देखने आए दो पक्षों के बीच झड़प हो गयी, जिसके बाद घटना के सिलसिले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार घटना सोमवार और मंगलवार की मध्यरात्रि को विकास नगर इलाके के एक मॉल में हुई तथा मारपीट करने वालों की उम्र 20 साल के आसपास है। विकास नगर थाने के प्रभारी आलोक कुमार सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर झड़प शुरू हो गई। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को शांत करने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। स्थिति को देखते हुए दोनों पक्षों के आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है।