Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़criminal involved in theft in five and seven star hotels is trapped in UP caught by police with new technology

मुंबई के ताज होटल से शुरुआत, 25 फाइव और सेवन स्टार होटलों में चोरी, UP आकर फंस गया शातिर, गिरफ्तार

केवल फाइव और सेवन स्टार होटलों में चोरी करने वाले एक शातिर को पुलिस ने पकड़ा है। यह शातिर अब तक देश के 25 होटलों में चोरी कर चुका है। चोरी की शुरुआत तो मुंबई के होटल ताज से की थी। यूपी के गोरखपुर में चोरी करते हुए पुलिस ने इस धर दबोचा है।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, गोरखपुरWed, 11 Dec 2024 08:05 PM
share Share
Follow Us on

केवल फाइव और सेवन स्टार होटलों में चोरी करने वाले एक शातिर को पुलिस ने पकड़ा है। यह शातिर अब तक देश के 25 होटलों में चोरी कर चुका है। चोरी की शुरुआत तो मुंबई के होटल ताज से की थी। यूपी के गोरखपुर में चोरी करते हुए पुलिस ने इस धर दबोचा है। गोरखपुर के तारामंडल स्थित पांच सितारा होटल कोर्टयार्ड बाय मैरियट में इसने चोरी की थी। शातिर को पकड़ने के लिए पुलिस ने डिजिटल मुखबिरी (ओपेन सोर्स इंटेलिजेंस) तकनीक की मदद ली। पहली बार गोरखपुर पुलिस ने इसका सफल इस्तेमाल किया है। पकड़े गए शातिर के पास से पुलिस ने हीरा-सोने के जेवर और 12270 रुपये नकद बरामद किया है।

पकड़े गए आरोपित की पहचान गुजरात के जीईडीसी वलसाड थाना क्षेत्र के पद्वत सोसाइटी मुक्तानंद वापसी वेस्ट निवासी जयेश रावजी सेजपाल के रूप में हुई है। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि 16 नवंबर को अरुण बंका के परिवार की शादी होटल कोर्टयार्ड मैरियट में थी। इसी दौरान चोरी की घटना सामने आई। जांच में पता चला कि एक शख्स होटल में पैदल घुसा और लगभग एक घंटे तक अरुण बंका को फालो किया।

इस दौरान उसने अरुण के रूम की जानकारी कर होटल का कर्मचारी बन कर इंटरकाम से कमरे में फोन कर उनके बारे में जानकारी की। अरुण परिवार सहित शादी सामरोह में शामिल होने के लिए रूम लॉक कर चले गए, तब उसने फिर इंटरकाम से होटल के रिसेप्शन पर फोन किया और अरुण का नाम लेकर बताया मेरा रूम नम्बर-1011 है। मेरे रूम की चाबी खो गई है, मुझे कुछ जरूरी सामान निकालने हैं, मेरे रूम को मास्टर चाबी से खोल दिया जाए। इस तरह से जालसाजी कर होटल कर्मचारी से रूम का एक्सेस प्राप्त किया गया और रूम में पहुंचकर रुम के अंदर से लगे हुए लाकर का पासवर्ड तोड़कर ज्वेलरी और रुपयों की चोरी की गई थी।

ऐसे पकड़ा गया शातिर

एसएसपी ने बताया कि एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने इस केस की मानिटरिंग खुद की। उन्होंने ओपेन सोर्स इंटीलिजेंस तकनीक का इस्तेमाल कर इस तरह से चोरी करने वालों से जुड़ी जानकारी हासिल की। इसी दौरान वर्ष 2023 में आरोपित जयेश रावजी करनाल हरियाणा में गिरफ्तार होने की जानकारी मिली। वीडियो में वहीं चेहरा नजर आने के बाद पुलिस ने सीआईए (क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेन्सी ) करनाल हरियाणा पुलिस से संपर्क कर लिया और फिर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया।

मुंबई, चेन्नई, जयपुर समेत 25 शहरों में की है चोरी

2000 से ही पांच सितारा व सात सितारा होटलों में चोरी करने वाला जयेश पहले कैटरिंग का काम करता है। उसने पहली चोरी मुंबई के ताज होटल में की थी। इसके बाद चेन्नई, आगरा, जयपुर, कोयम्बटूर, जोधपुर, हैदराबाद, विशाखापट्टनम, जालंधर, चंडीगढ़, केरल, रायपुर, कलकत्ता, उदयपुर, लखनऊ, गुवाहाटी, करनाल और गोरखपुर के पांच सितारा व सात सितारा होटलों में चोरी की।

बिना सिम के फोन से न्यूयार्क का टिकट, नमस्कार कर दोस्ती

मैरियट में चोरी करने के दौरान वह काफी देर तक वहां पर घूमता रहा। इस दौरान हाथ लिए मोबाइल फोन पर बड़ी-बड़ी बातें बोलता था। कभी न्यूयार्क का टिकट तो कभी मुंबई में मीटिंग की बात सुनकर कोई भी उस पर शक नहीं कर पाया। दूसरे वह शादी में शामिल होने के दौरान नमस्कार भी करता था। चोरी करने के बाद भी वह अरुण बंका की शादी में शरीक हुआ था और फिर रात एक होटल में ठहरने के बाद उसने शहर छोड़ा था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें